स्थानीय निकायों के चुनावों में प्रत्येक नगर पालिका में कमल खिलेगा: रामलाल

जयपुर। भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने बुधवार को राज्य की गहलोत सरकार पर हमला बोला। शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा कि सरकार ने पूरा प्रशासनिक फेरबदल करने के बाद राजस्थान निर्वाचन आयोग द्वारा 90 स्थानीय निकाय चुनावों की तिथि का ऐलान करवाया। शर्मा ने कहा कि सरकार चाहे जितना जोर लगा ले, चाहे जितना प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग कर लें, स्थानीय निकायों के चुनावों में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक नगर पालिका में कमल खिलेगा। जिस मानसिकता और सोच के साथ राजस्थान सरकार काम कर रही है। जिस तरीके से हमारे विचार को रखने वाला व्यक्ति, जो सरकारी कर्मचारी है या विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले कार्यकर्ता हैं, जो हमारे विचार से सहमति हमेशा से रखते हैं उनका स्थानांतरण कर उन्हें डर और भय दिखाकर प्रजातांत्रिक मूल्यों का ह्रास राजस्थान सरकार कर रही है। आने वाले स्थानीय चुनावों में इस सरकार को इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा।