
पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। राज्य में 3 तीन सीटों पर उपचुनाव होना है। भाजपा ने भवानीपुर से प्रियंका टिबरीवाल को टिकट दिया है, जहां उनका मुकाबला ममता बनर्जी से होगा।

इसके अलावा बीजेपी ने समसेरगंज से मिलन घोष और जंगीपुर से सुजीत दास को मैदान में उतारा है। प्रियंका को साल 2015 में बीजेपी ने कोलकाता नगर निगम इलेक्शन में बॉड नंबर 58 से कैंडिडेट बनाया था, तब उन्हें टीएमसी के स्वपन सम्मादार ने हरा दिया था।
यह भी पढ़ें-एक्ट्रेस कंगना रनोट की बढ़ी मुश्किलें, जावेद अख्तर मानहानि केस में चलेगा आपराधिक केस