बंगाल चुनाव : भाजपा फरवरी और मार्च में रथ यात्रा निकालेगी, ममता सरकार अनुमति देने के मूड में नहीं

पश्चिम बंगाल में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में सभी पार्टियां लोगों को अपनी तरफ करने की तैयारियों में जुटी हुई हैं। इसी कड़ी में भाजपा फरवरी और मार्च के महीने में रथ यात्रा निकालने वाली है। भाजपा की इस प्रस्तावित रथ यात्रा को लेकर कोलकाता उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई है।

वहीं कहा जा रहा है कि ममता सरकार भी भाजपा को यात्रा निकालने की अनुमति देने के मूड में नही हैं। हालांकि टीएमसी ने सफाई देते हुए कहा है कि उसने किसी भी यात्रा को अनुमति देने से मना नहीं किया है। दूसरी ओर भाजपा नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की।

पार्टी नेता भूपेंद्र यादव सहित पश्चिम बंगाल के भाजपा नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने भारत निर्वाचन आयोग से मुलाकात की। यादव ने कहा, कई चरणों में मतदान होना चाहिए, टीएमसी के इशारे पर काम करने वाले अधिकारियों को बदल दिया जाना चाहिए।

प्रतिनिधिमंडल ने बंगाल में केवल प्रशिक्षित केंद्रीय पुलिस बलों (सीपीएफ) के सदस्यों को तैनात करने की मांग की ताकि चुनाव प्रक्रिया में निष्पक्षता, गरिमा और पवित्रता सुनिश्चित की जा सके।

यह भी पढ़ें-राज्यसभा में तोमर बोले-संशोधन का मतलब ये नहीं की कृषि कानून में कोई गलती है