सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के बाद भी भाजपा तीनों सीटें जीतेगी: पूनियां

जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य में गहलोत सरकार के खिलाफ लोगों में आक्रोश है। इस बात को हम लगातार कह रहे हैं और पिछले दिनों पंचायतीराज चुनाव में भी जनता ने इस बात को साबित किया एवं उपचुनाव के नतीजे भी इनको बड़ा सबक सिखायेंगे। डॉ. पूनियां ने कहा कि राजसमंद में सरकारी मशीनरी का, पुलिस का, प्रशासन का दुरुपयोग हुआ और आधी रात को भाजपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया, उससे मुझे लगता है कि हम चुनाव कांग्रेस पार्टी के खिलाफ नहीं सरकारी मशीनरी के खिलाफ लड़ रहे हैं। पुलिस और प्रशासन कांग्रेस के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं, अपराध करने वाले कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को तो तत्काल रिलीज कर दिया गया और भाजपा के कार्यकर्ताओं पर मुकदमे दर्ज करना, कांग्रेस पार्टी की हताशा एवं चुनाव हारने की बौखलाहट साफ तौर पर दिख रही है।

डॉ. पूनियां ने कहा कि तीनों विधानसभा क्षेत्रों में सरकारी मशीनरी का भरपूर दुरुपयोग हुआ है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने परिश्रम से सरकारी मशीनरी और गहलोत सरकार से डटकर मुकाबला किया।

डॉ. पूनियां ने कहा कि राजसमंद में कल रात और आज सहाड़ा में जो घटनाएं हुई हैं, उससे स्पष्ट हो गया कि सरकार की नीयत में बहुत पहले से खोट था, पंचायतीराज चुनाव में जिस तरीके से चोट खाई उससे आहत होकर ये सरकार सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है, पुलिस प्रशासन का नंगा नाच इन विधानसभा क्षेत्रों में देखने को मिला, भाजपा कार्यकर्ताओं को डराया-धमकाया गया, मारपीट की गई और प्रताडि़त किया गया। तीनों ही सीटों पर सरकार के कई मंत्रियों एवं विधायकों ने पुलिस प्रशासन के जरिये आमजन, पार्टी कार्यकर्ताओं एवं व्यापारियों को डराया-धमकाया।

डॉ. पूनियां ने कहा कि हमने केन्द्रीय चुनाव आयोग और राज्य चुनाव आयोग को भी इसके बारे में शिकायत की है, जो इनपुट हमारे पास हैं, कार्यकर्ताओं ने जो फीडबैक दिया है उसके आधार पर कह सकता हूं कि मत प्रतिशत का बढऩा संकेत है कि सरकार के खिलाफ लोगों में नाराजगी है।

डॉ. पूनियां ने कहा कि हमारे सहाड़ा के प्रभारी जोगेश्वर गर्ग ने ट्विटर पर एक फोटो डाली, जिसमें साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि नरेगा के मजदूरों को ग्राम विकास अधिकारी बस में बिठाकर ले जा रहा है और कांग्रेस के पक्ष में अपील कर रहा है, ना तो कोरोना की गाइडलाइन का पालन है और चुनाव आयोग के नियमों की धज्जियां भी उड़ाई जा रही हैं, बावजूद मुख्यमंत्री ने कोविड गाइडलाइन को लेकर कल लम्बा-चौड़ा भाषण दिया था।

डॉ. पूनियां ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने महात्मा गांधी की तर्ज पर शांति, अहिंसा और लोकतंत्र का भाषण दिया, उसमें उन सारी चीजों का उल्लेख किया, कोरोना की गाइडलाइन का, निष्पक्ष चुनाव का, बाकी सब मुद्दों का, लेकिन वो भूल गये कि खुद उन्होंने कितनी बार कोरोना की गाइडलाइन तोड़ी है, उनके लोगों ने तोड़ी है।

डॉ. पूनियां ने कहा कि सरकार हारेगी, सरकार की मशीनरी हारेगी। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोश एवं जज्बे से इन तीनों ही विधानसभा उपचुनावों में फिजा बदली है और निश्चित रूप से जनता मोदी सरकार की कल्याणकारी नीतियों पर मुहर लगाते हुए तीनों ही सीटों पर भाजपा का कमल खिलायेगी।

प्रेसवार्ता में डॉ. पूनियां के साथ पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अरूण चतुर्वेदी, प्रदेश मंत्री जितेन्द्र गोठवाल, प्रदेश मीडिया प्रभारी विमल कटियार, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकान्त भारद्वाज इत्यादि मौजूद रहे।