रेमडेसीविर इंजेक्शन की व्यवस्था कर राज्य सरकार कोरोना मरीजों को बचाने में करें मदद: शर्मा

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने शनिवार को प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए प्रदेश में चल रही रेमडेसीविर इंजेक्शन की कमी को दूर करने के लिए राज्य सरकार से मांग की।

विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आज ट्वीट करके कहा है कि देश के प्रधानमंत्री जी रैलियां और सभा करना स्थगित करें और प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से कोविड पर नियंत्रण करने के लिए वार्ता शुरू करें। लेकिन आज जब राजस्थान के उपचुनाव के अंदर मतदान हो रहे हैं तो मुख्यमंत्री जी को यह सीख नजर आई है।

मैं चाहूंगा कि कोरोना से संक्रमित मरीजों को बचाने के लिए रेमडेसीविर इंजेक्शन उपलब्ध करवाना बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से आग्रह है कि नसीहत देना बंद करें और राजस्थान के अंदर कोरोना जिस विस्पोटक स्थिति में अंदर पहुंच गया है उसके नियंत्रण के लिए आप उपाय करें, तो ज्यादा बेहतर रहेगा।