
सीडीएस शहीद बिपिन रावत सहित दिवंगत जवानों को दी पुष्पांजलि
झुंझुनू सूरजगढ़। तमिलनाडु के कुन्नूर हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे में शहीद हुए देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत व 12 अन्य जवानों के शहीद होने पर भाजपा युवा मोर्चा ने शहीद राजकुमार कुमावत स्मारक स्थल पर शहीदों की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।
भाजपा युवा मोर्चा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अमित बिजारणियां, उप प्रधान मुकेश सिंह, पंचायत समिति सदस्य सोमवीर लांबा, भावठड़ी सरपंच सुनिल धायल, पूर्व सरपंच हनुमान श्योराण, भाजयूमो शहर मंडल अध्यक्ष राहुल जैदिया, ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष दारा सिंह सोनी, विहिप जिला उपाध्यक्ष किशोरी लाल, विक्रांत वत्स, राकेश सिंह, कुलदीप सिंह, अजीत सिंह, अरविंद ख्यालिया, करतार सिंह, रामजी लाल कुमावत ने सीडीएस बिपिन रावत के चित्र पर माल्यार्पण कर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान दो मिनट का मौन रखा गया व भारत माता की जय तथा वंदेमातरम के नारे लगाए।