
जंगलराज से मुक्ति चाहिए तो 2024 में फिर से केंद्र में मोदी सरकार : अमित शाह
पटना। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बिहार में जंगलराज से मुक्ति पाना है, तो 2024 में एक बार फिर से नरेन्द्र मोदी सरकार को केंद्र की सत्ता पर बिठाना होगा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के लिए भाजपा के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो गए हैं। चंपारण वालों जोरो से बोलो..जंगल राज से मुक्ति चाहिए या नहीं ? वे बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के लौरिया में शनिवार को भाजपा की जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।
शाह ने कहा कि यह महर्षि वाल्मीकि की भूमि है, गांधी की धरती है, चंपारण की भूमि को मैं प्रणाम करता हूं। मैं पूछने आया हूं कि विधानसभा चुनाव में आपने भारतीय जनता पार्टी को सबसे बड़ी पार्टी बनाया था। ज्यादा सीटें भाजपा की थी। फिर भी मोदी ने डबल इंजन की सरकार चलाने और अपने वादे के अनुरूप नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया लेकिन नीतीश बाबू भी ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें हर तीन साल में प्रधानमंत्री बनने का सपना आता है।
नीतीश की प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा ने बिहार का बंटाधार कर दिया
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने पीएफआई पर बैन लगा कर पूरे देश को सुरक्षित किया है। इससे पार पाने का एकमात्र रास्ता है। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 2024 में फिर से दो तिहाई बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने। नीतीश ने शराबबंदी की उससे हमको कोई मतलब नहीं लेकिन यहां नकली शराब से लोग मारे जा रहे हैं। शाह से आम लोगों से पूछा कि नकली शराब की बिक्री रुकनी चाहिए या नहीं ? इस क्षेत्र की सीमा नेपाल से सटी है। आप एक बार मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बना दें।