
झुंझुनू। केजीआई संस्थान सिगनौर के अध्यक्ष डॉक्टर हरिसिंह गोदारा ने कहा कि गो धन से बढ़ कर न तो कोई सेवा है न धर्म है। जो गो सेवा में लग जाता है, उसे किसी और परमार्थ करने की जरूरत नहीं होती है। केजीआई संस्थान के अध्यक्ष गोदारा आज श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के तत्वाधान में उदयपुरवाटी की 15 गौशालाओं में कार्यरत कर्मचारी गोपालको को सर्दी के मौसम को देखते हुए कंबल वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
डा गोदारा ने कहा समाज के सभी वर्गो को गौशाला के विकास मे तन मन धन का सहयोग करना चाहिए। कार्यक्रम के सूत्रधार व पर्यावरण संरक्षण अभियान के कार्यकर्ता निरंजन जानू ने कहा कि गो सेवा साक्षात ईश्वर का कार्य है।
जानकारी देते हुए श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉक्टर डीएन तुलस्यान ने बताया कि जिले की उदयपुरवाटी, जहाज मनसा, गिरावडि, बड़ागांव, छापोली, गुढा, चवरा, मनकसास, पचलंगी, केड, नंगली निर्माण, छवसरी, भोड़की, बुडि बासड़ी एवं रघुनाथपुरा आदि गौशाला में कार्यरत कर्मचारी एवं गोपालको को भोड़की स्थित श्री जमवाय ज्योति गौशाला में विपिन दाधीच, निरंजन सिंह जानू, शिवराम गोदारा एवं पूर्णानंद जी महाराज आदि की उपस्थिति में कंबल वितरण किए गए ।