लॉकडाउन में इस राज्य की सडक़ों पर लगा जाम, इस नेता ने जताई हैरानी

Blockade during lockdown jammu kashmir: photo source Twitter @OmarAbdullah
Blockade during lockdown jammu kashmir: photo source Twitter @OmarAbdullah

पूरे देश में कोरोना संक्रमण महमारी का कहर जारी है। जम्मू कश्मीर में भी कोरोना पॉजिटिव के बुधवार को 22 नए केस सामने आए। मीडिया में जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव रोहित कंसल के हवाले से यह खबर आई है।

कोरोना महामारी के चलते जारी लॉकडाउन के बीच उमर अब्दुल्ला का एक ट्वीट की चर्चा भी जोरों पर है।

जम्मू कश्मीर में लॉकडाउन के बीच उमर अब्दुल्ला के ट्वीट की चर्चा

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को एक ऐसे ट्वीट को रीट्वीट किया जिसमें जम्मू की सडक़ों पर भारी ट्रैफिक दिख रहा है।

असल में, मोहित कंधारी नाम ने एक ट्विटर यूजर्स ने 3 तस्वीरें ट्वीट की जिसमें दावा किया गया है कि ये तस्वीरें जम्मू की हैं।

यह भी पढ़ें-जम्मू और कश्मीर के निवासी हैरान रह जाएंगे गृह मंत्रालय का यह फैसला जानकर

मोहित कंधारी ने लिखा, जम्मू में स्वागत है। कोरोना वायरस को मात देने के लिए हर कोई ग्राउंड जीरो पर उतर चुका है। लॉकडाउन में नियमों को और सख्त किए जाने की जरूरत है।

वहीं उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, मैं मान रहा हूं कि ये अभी की तस्वीरें हैं और मेरे पास यह मानने का कोई कारण नहीं है कि वे नहीं हैं। ये तस्वीरें लॉकडाउन पर सवाल खड़े करती हैं।

श्रीनगर में नगरपालिका के कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात हैं और जम्मू में सभी मुक्त हैं। गौरतलब है कि उमर अब्दुल्ला सख्ती के साथ लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं।

इससे पहले भी उन्होंने अपने फूफा के निधन पर उनके घर पर ना आने की अपील की थी और कहा था कि अपने घर से ही मेरे फूफा की आत्मा की शांति के लिए दुआ कीजिए और घर पर रहकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कीजिए। उमर के इस ट्वीट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिट्वीट करके उनकी तारीफ की थी।