सीकेआरडी में ब्लड बैंक शुरू, शिविर में 80 ने रक्तदान किया

झुंझुनूं। शहर के इंदिरा नगर के सीकेआरडी हॉस्पिटल में गुरूवार को नवनिर्मित ब्लड बैंक का उद्घाटन हुआ। इस दौरान लगे रक्तदान शिविर में 80 ने रक्तदान किया। उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर थे व अध्यक्षता पीएमओ डॉ. वीडी बाजिया ने की।

वही विशिष्ट अतिथि डिप्टी सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी, पूर्व पीएमओ डॉ. अनिल महलावत, सीनियर फिजीशियन डॉ. कुंदन सिंह मील, डॉ. प्रताप सिंह सोहू थे। कार्यक्रम में निदेशक डॉ. लालचंद ढ़ाका व संतोष ढ़ाका ने ब्लड बैंक को लेकर जानकारी दी। सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने कहा कि इससे जिले के लोगो को फायदा मिलेगा।

मरीजों को तुरंत ही ब्लड मिल सकेगा। उद्घाटन समारोह के बाद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। महावीर इंटरनेशनल के सहयोग से लगे शिविर में युवाओं व महिलाओं ने 80 यूनिट रक्तदान किया। इस दौरान अध्यक्ष डॉ. एसएन शुक्ला, नितिन अग्रवाल, सचिव नागरमल जांगिड़, महेश मूंड, डॉ. नत्थू सिंह शेखावत, डॉ. पीसी ढ़ाका, इंद्राज सिंह ढाका, डॉ. सीमा, डॉ. पवन कुमावत, डॉ. बबीता, सत्यवीर ढ़ाका, प्रदीप कुमार, नरेन्द्र माहिच, फारूक सैय्यद, पिनाक सैनी, ब्लड बैंक इंचार्ज अमित शर्मा मौजूद थे।

रक्तदान शिविर में 200 यूनिट रक्त एकत्रित

नवलगढ़। संत प्रवर विज्ञानदेव महाराज के जन्मदिन के मौके पर गुरुवार को सदाफल कैफे एंड डाइनिंग परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। शिविर में 200 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया व पुलिस उपअधीक्षक सतपालसिंह ने शिविर का शुभारंभ किया व रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। शिक्षाविद डॉ. केडी यादव व डॉ. दयाशंकर जांगिड़ भी बतौर अतिथि थे।

मनोज सदाफल एवं अंकित सदाफल ने रक्तदाताओं को हेलमेट, टीशर्ट व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। इस दौरान डीपी शर्मा, मुरारी शर्मा कोलीड़ा, सुरेंद्र कोलीड़ा, योगेश सदाफल, कैलाश जांगिड़, अखिलेश शर्मा, श्रीकांत यादव, कृष्णकुमार शर्मा, मदनपुरी गोस्वामी व योगेश जांगिड़ आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें-100 से ज्यादा चौपहिया वाहनों की डिलीवरी, ज्वैलरी, इलेक्ट्रॉनिक्स और कपड़ा बाजार में भी अच्छी खरीदारी