
दुनियाभर में लग्जरी कार बनाने वाली जर्मन कंपनी बीएमडब्ल्यू ने हाल में ही में भारतीय बाजार में नई एक्स1 को लॉन्च किया है। एसयूवी सेगमेंट में एक्स1 को खरीदना बेहतर होगा या फिर मर्सिडीज और ऑडी जैसी अन्य कंपनियों की एसयूवी का विकल्प अच्छा रहेगा। हम इस खबर में आपको एक्स1 के मुकाबले में अन्य एसयूवी की जानकारी दे रहे हैं।
लॉन्च हुई एक्स1बीएमडब्ल्यू की ओर से थर्ड जनरेशन वाली एक्स1 एसयूवी को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इसे पेट्रोल और एक डीजल पावरट्रेन और दो वैरिएंट्स – एक्स लाइन और एम स्पोर्ट में उपलब्ध करवाया है। डीजल वैरिएंट की डिलीवरी मार्च से शुरू होगी और पेट्रोल वैरिएंट की डिलीवरी जून से शुरू होगी।
ये हैं अन्य विकल्प

मर्सिडीज की ओर से इस सेगमेंट में जीएलए एसयूवी की बिक्री की जाती है। वहीं ऑडी की ओर से क्यूू3 और वॉल्वो की ओर से एक्ससी40 बाजार में उपलब्ध है।
कितना दमदार इंजन
डीजल वैरिएंट वाली एक्स1 में कंपनी 1995 सीसी का फोर सिलेंडर इंजन देती है। जिससे 145 बीएचपी और 360 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इस इंजन के साथ एसयूवी जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड हासिल करने में 8.9 सेकेंड का समय लगता है। पेट्रोल इंजन वाली एक्स1 में कंपनी 1499 सीसी का तीन सिलेंडर इंजन देती है। इससे एसयूवी को 132 बीएचपी और 230 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। यह 9.2 सेकेंड में जीरो से 100 किलोमीटर की स्पीड हासिल कर लेती है।

मर्सिडीज में कंपनी की ओर से जीएलए को ऑफर किया जाता है। इसमें भी बीएमडब्ल्यू की तरह पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प मिलते हैं। इसके कुल तीन वैरिएंट जीएलए200, जीएलए220डी और जीएलए 220डी 4मैटिक हैं। पेट्रोल में 1332 सीसी का चार सिलेंडर इंजन मिलता है, जिससे 163 हॉर्स पावर और 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। जीरो से 100 किलोमीटर स्पीड हासिल करने में इसे 8.7 सेकेंड का समय लगता है। बाकी दोनों वैरिएंट डीजल ईंधन के साथ 1950 सीसी के मिलते हैं। इनसे एसयूवी को 190 हॉर्स पावर और 400 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। ऑडी की ओर से इस सेगमेंट में क्यू3 आती है।
यह भी पढ़ें : सर्दी-खांसी में कौन से फल का सेवन है फायदेमंद और कौन सा बढ़ा सकता है परेशानी