‘कांग्रेस के शासनकाल में असुरक्षित थीं सीमाएं’, महाराजगंज में बोले एमपी सीएम मोहन यादव

मोहन यादव
मोहन यादव

महाराजगंज। महाराजगंज से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी पंकज चौधरी के समर्थन में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार 22 मई को उत्तर प्रदेश पहुंचे। यहां महाराजगंज के नौतनवां में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लिया। वहीं, प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों की प्रशंसा की।

पंकज चौधरी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए एमपी सीएम मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के शासन काल में देश की सीमाएं असुरक्षित थीं और घोटालों के चलते पूरा देश अस्त-व्यस्त था। लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सत्ता संभालने के बाद आज देश सशक्त और सुरक्षित है।

सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए सीएम यादव ने कहा कि पाकिस्तान ने दो बार गलती की तो हमने घर में घुसकर उसे मारा। इतना ही नहीं, सीएम यादव ने कहा कि बहुमत के साथ सरकार आते ही कश्मीर से धारा 370 खत्म कर दी गई। मंच से जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम यादव ने भगवान श्रीराम का भी जिक्र किया।

सीएम यादव ने कहा कि पूरे देश को मालूम है कि भगवान राम का जन्म अयोध्या में हुआ था, लेकिन कांग्रेस पार्टी के नेताओं को यह पता नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर प्रभु राम अयोध्या में नहीं मुस्कराएंगे तो कहां मुस्कराएंगे। अयोध्या धाम आज जगमगा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोगों ने पीएम मोदी का मजाक उड़ाया। कहा कि ये चाय वाला कैसे सरकार चला पाएगा।