निर्माण एवं खनन क्षेत्र के लिए ब्रिजस्टोन इंडिया ने नया टायर लांच किया

पुणे, ब्रिजस्टोन इंडिया ने निर्माण एवं खनन क्षेत्र के लिए आज अपना नया टायर लॉन्च किया है। यह सेक्टर टिप्पर एवं डंपर ऑपरेट करता है, जिसका इस्तेमाल काफी उच्च भार उठाने में किया जाता है। हाल ही में केंद्रीय परिवहन मंत्रालय द्वारा नया एक्सेल मानदंड की घोषणा की गई है, जो ट्रकों को 20 फीसदी अधिक भार ढोने की अनुमति देता है। बढे हुए लोड के साथ टायर की क्षमता भी बढ़ाने की जरूरत थी, जो अतिरिक्त भार का वाहन कर सके।

ब्रिजस्टोन का नया टायर एल370एचएल नए मानदंड के मुताबिक बना है, जो बढ़े हुए भार को ढोने में पूरी तरह सक्षम है। टिप्पर्स एवं डंपर उबड़ खाबड़ और पथरीले रास्ते पर चलते हैं। ऐसे में इनके लिए बहुत मजबूत टायर की जरूरत होती है। जो खराब सड़क पर भी आसानी से चल सके। इसे खासतौर से डिजाइन किया गया है, जो वाहन को सड़क पर आसानी से चलने में मदद करता है।

इन जरूरतों को पूरा करने के लिए ब्रिजस्टोन इंडिया ने टायर की डिजाइन को बनाने के लिए प्रोपराइटरी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया है। एल370एचएल टायर खासतौर से ट्रीड कंपाउंड्स से बना है जो टायर की लाइफ को बढ़ाने के साथ-साथ सड़क पर बेहतरीन कट चिप रेजिस्टेंस पैदा करता है।

ब्रिजस्टोन इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर पराग सातपुते ने कहा। “निर्माण एवं खनन क्षेत्र में किफायती लॉजिस्टिक्स बहुत जरूरी होता है। खराब टायर की वजह से इस क्षेत्र पर बुरा असर पड़ सकता है। हमारा एल370एचएल टायर बेहद खास तरीके से डिजाइन किया गया है, जो हर तरह की सतह पर आसानी से चलने में सक्षम है। हमारा टायर बेहतरीन लॉजिस्टिक सुविधा प्रदान कर निर्माण एवं खनन जैसे कोर सेक्टर्स की उत्पादकता को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है।”

एल370एचएल टायर हेवी लोड सेगमेंट के लिए काफी उपयुक्त है। यह 295/90आर20 साइज में उपलब्ध है। हीट रेडिएशन एवं ब्लॉक टीयर रजिस्टेंस के लिए टायर के ब्लॉक एवं शोल्डर को काफी मजबूती से डिजाइन किया गया है। इसकी पकड़ बहुत मजबूत बनाई गई है। खासतौर से डिजाइन किए गए बीड स्ट्रक्चर ऑफ रोड पर चलने के लिए अनुकूल बनाया गया है।

यह टायर ना सिर्फ लंबे समय तक चलेगा, बल्कि इसकी कार्यक्षमता भी बेहतरीन होगी। दोहरी नायलॉन चेफर इस टायर की दूसरी विशेष खासियत है, जो बड़े आकार की गाड़ी को खींचने, मोड़ने और दबाव को बड़े क्षेत्र में फैलाने में मदद करता है। जिससे इसकी ग्रिप कम घिसती है। इस सेगमेंट में ओवरलोड, ऑन या ऑफ रोड उपयोगिता कंज्यूमर्स के लिए बड़ी जरूरत होती है । इसीलिए इसके टिकाऊपन में सुधार (खास कर बीड के टिकाऊपन) एवं कट रेजिस्टेंस इस नए उत्पाद में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं।

यह भी पढ़ें-क्रॉम्पटन ने लॉन्‍च किया नया सोलारियम क्यूब प्लस वॉटर हीटर