ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने चार हफ्ते बढ़ाया लॉकडाउन, पाबंदियां अब 19 जुलाई तक रहेंगी जारी

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि देश में लॉकडाउन चार हफ्ते बढ़ाया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चार हफ्ते लॉकडाउन बढ़ाने का मतलब है कि पाबंदियां अब 19 जुलाई तक जारी रहेंगी।

जॉनसन के इस ऐलान के बाद देश के कई हिस्सों में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। सरकार कुछ हफ्तों से संकेत दे रही थी कि नए डेल्टा वैरिएंट के फैलने की वजह से उसे सख्त कदम उठाने पड़ सकते हैं। दूसरी तरफ, ईरान ने ऐलान किया है कि उसने कोरोना वायरस से निपटने के लिए अपनी वैक्सीन तैयार कर ली है।

जॉनसन ने मीडिया से बातचीत में कहा- देश में डेल्टा वैरिएंट के कुछ मामले सामने आए हैं। हम सभी जानते हैं कि यह वैरिएंट काफी तेजी से फैलता है और देश के लिए ये बेहद घातक साबित हो सकता है।

लिहाजा, इससे बचने के लिए हम पाबंदियां चार हफ्ते बढ़ाने जा रहे हैं। इससे हमें वैक्सीनेशन तेज करने में भी मदद मिलेगी। मुझे लगता है कि लोगों को थोड़ा गंभीर होकर यह बात सोचनी होगी कि हम किन हालात से गुजर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-इजराइल और फिलिस्तीन के बीच फिर भड़क सकती है हिंसा, यहूदियों का यरूशलम में फ्लैग मार्च आज