इजराइल और फिलिस्तीन के बीच फिर भड़क सकती है हिंसा, यहूदियों का यरूशलम में फ्लैग मार्च आज

इजराइल और फिलिस्तीन के बीच एक बार फिर हिंसा भड़कने के आसार नजर आ रहे हैं। वजह है इजराइलियों द्वारा निकाले जाने वाला यरूशलम फ्लैग मार्च। 15 जून, मंगलवार को यहूदियों ने फ्लैग मार्च निकालने की घोषणा की है।

इसमें यहूदी नाचते-गाते हाथों में इजराइली झंडा लेकर यरूशलम के डमासकस गेट तक पहुंचेंगे, फिर वो मुस्लिम आबादी वाले इलाके से होते हुए अल-अक्सा मस्जिद की पश्चिमी दीवार (वेस्टर्न वॉल) तक जाएंगे।

फ्लैग मार्च मई में निकाला जाना था, लेकिन तब फिलिस्तीन-इजराइल के बीच हिंसा भड़क जाने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। 10 जून को भी इसकी अनुमति नहीं दी गई, लेकिन इजराइल के निवर्तमान प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने जाते-जाते इस विवादित यरूशलम मार्च को मंजूरी दे दी है।

हर साल निकाले जाने वाले इस मार्च के दौरान फिलिस्तीन और इजराइल के बीच तनाव बढ़ जाता है, लेकिन इस बार हिंसा भड़कने की आशंका इसलिए ज्यादा है, क्योंकि मई में दोनों देशों के बीच कई दिनों तक युद्ध जैसे हालात रहे थे और हिंसा में 262 से ज्यादा लोगों की जान गई थी। इसके अलावा फिलिस्तीन के उग्रवादी संगठन हमास ने घोषणा की है कि अगर यरूशलम मार्च निकाला गया तो वो अल-अक्शा मस्जिद की हिफाजत के लिए रॉकेट दागेगा।

यह भी पढ़ें-फ्लोरिडा के मैकगुएर्स आयरिश पब में 20 लाख डॉलर के नोटों से की गई सजावट