जयपुर में भाई ने चलाई गोली, प्रॉपर्टी कारोबारी की मौत

जयपुर में मर्डर
जयपुर में मर्डर

हथियार चैक करते समय दबा टिगर, धमाके के साथ उड़ी खोपड़ी

जयपुर में आरटीओ इंस्पेक्टर के घर मिली प्रॉपर्टी कारोबारी की लाश मामले में नया मोड़ आ गया है। बदला लेने की नियत से लाए वेपन से निकली गोली ने ही उसकी जान ले ली। हथियार चैक करते समय चली गोली ने प्रॉपर्टी कारोबारी की खोपड़ी उड़ा दी थी। कनपटी में गोली लगने से प्रॉपर्टी कारोबारी की मौके पर ही मौत हो गई थी। श्याम नगर थाना पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से सबूत जुटाए थे। पुलिस अभी जांच कर रही है कि यह मर्डर है या एक्सीडेंट।

पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए संदिग्ध चचेरे भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। डीसीपी (साउथ) योगेश गोयल ने बताया कि गनशॉट से रविकांत शर्मा (33) निवासी रेवाड़ी हरियाणा की मौत हो गई। वह रेवाड़ी में प्रॉपर्टी का कारोबार करता था। गुरुवार शाम प्रॉपर्टी कारोबारी विकास हरियाणा से जयपुर आया था। शाम करीब 4 बजे वह निर्माण नगर श्याम नगर में रहने वाले अपने कजिन विकास शर्मा के घर पहुंचा। आरटीओ इंस्पेक्टर पद से वीआरएस ले रखे विकास घर पर ही मौजूद थे। परिवहन विभाग में इंस्पेक्टर उनकी पत्नी स्वाति दीक्षित ऑफिस गई हुई थी। इस दौरान गनशॉट में रविकांत शर्मा की कनपटी में गोली लगने से मौत हो गई।

घर पहुंची पत्नी ने किया पुलिस को कॉल

 स्वाति दीक्षित
परिवहन विभाग में इंस्पेक्टर स्वाति दीक्षित ने घर पहुंचने पर विकास का लहूलुहान शव देखकर श्याम नगर थाना पुलिस को कॉल कर सूचना दी।

शाम करीब 6 बजे स्वाति अपने घर पहुंची। मकान की तीसरी मंजिल पर बने रूम में विकास का लहूलुहान हालत में शव पड़ा था। स्वाति ने ही कॉल कर पुलिस को इनसीडेंट के बारे में बताया। श्याम नगर थाना पुलिस ने सूचना पर पहुंचकर स्नस्रु टीम की मदद से सबूत जुटाए। लाश से कुछ दूरी पर ही वेपन पड़ा हुआ था। पुलिस ने मौका-मुआवने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए स्रूस् हॉस्पिटल की मॉच्यूरी भिजवाया। पुलिस प्रथमदृष्टया जांच में मामला सुसाइड का नहीं लगने पर जांच शुरू की गई।

इनलोश और पत्नी से चल रहा था विवाद

विकास
चचेरे भाई रविकांत के लाए वेपन को सामने बैठकर चैक करते समय विकास के हेडलिंग के दौरान चली गोली उसकी कनपटी में लगने से मौत हो गई।

डीसीपी (साउथ) योगेश गोयल का कहना है कि पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक रवि अपने चचेरे भाई विकास के घर आए हुए थे। पुलिस जांच में सामने आया है कि रवि का अपने इनलोश और पत्नी के साथ में विवाद चल रहा था। विकास ने बताया है कि रवि ने वेपन अपने इनलोश से बदला लेने के लिए लिया था। इसके कारण ही विकास डिप्रेशन में चल रहा था।

कनपटी पर लगी गोली, हुई मौत

पुलिस प्रथमदृष्टया जांच में सामने आया है कि रविकांत के लाए वेपन को विकास देख रहा था। विकास के वेपन चेक करते समय रविकांत सामने बैठा था। विकास के हेडलिंग के दौरान वेपन में लोड गोली सामने बैठे रवि की कनपटी में जाकर लगी। गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस जांच कर रही है कि विकास ने जान-बुझकर रविकांत को गोली मारी है या गलती से चली गोली से उसकी मौत हुई है। पुलिस प्रारम्भिक जांच में यह तो क्लियर है कि ये सुसाइड केस नहीं है।

यह भी पढ़ें : विटामिन-सी का खजाना है सर्दियों का ये फल