
हेरोइन तस्करी के मुख्य आरोपी गिरफ्तार तस्कर स्वरुप सिंह बीजवल के मामले की जांच के क्रम में आज फिर बीएसएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है ।
BSF की इंटेलिजेन्स की टीम की मिली सुचना के आधार पर सर्च अभियान चलाया गया और फरार तस्कर भुट्टा सिंह के गांव नरसिंघर में छुपाये दो लाख चौरानवे हजार रुपए फिर बरामद किये।
इस मामले में गिरफ्तार मुख्य अभियुक्त स्वरुप सिंह बीजवल और इसके साथ तस्करी में लिप्त अन्य संदिग्ध अभियुक्तों के तलाश में BSF की इंटेलिजेन्स टीम अन्य सुरक्षा एजेंसीयों के साथ मिल कर निरंतर जाँच पड़ताल और अनुसन्धान कर रही है । साथ ही इसमें संलिप्त भुट्टा सिंह नरसिंघार और अन्य संदिग्ध की धरपकड़ के लिए प्रयास कर रही है।
गौरतलब है की दिनांक 07/08/2022 को भी BSF के खुफिया विभाग की सूचना के आधार पर के सहयोगी भुट्टा सिंह नरसिंघार के घर के पास तलाशी अभियान के दौरान उसके घर के पास खेत में छुपाए दो लाख छबीस हजार रुपए BSF द्वारा बरामद किए गए थे।