बीएसएनएल ने लॉन्च किया 109 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

नई दिल्ली। सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम (बीएसएनएल) ने जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया जैसी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए मिथराम प्लस सीरीज के तहत 109 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को लॉन्च किया है। यूजर्स को इस रिचार्ज पैक में 90 दिनों की वैधता के साथ अलग से 20 दिनों की समय सीमा मिलेगी। वहीं, कंपनी अपने यूजर्स को इस पैक में डाटा और कॉलिंग की सुविधा देगी। फिलहाल, यह प्लान केरल सर्कल के यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

सूत्रों की मानें तो कंपनी जल्द ही इस रिचार्ज प्लान को देश के अन्य सर्कल में पेश करेगी। बीएसएनएल के उपभोक्ताओं को इस प्लान में 5 जीबी डाटा दिया गया है। यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। हालांकि, उन्हें इस प्लान कॉलिंग के लिए प्रतिदिन 250 मिनट मिलेंगे। वहीं, इस पैक की वैधता 90 दिनों की है। बीएसएनएल ने केरल के उपभोक्ताओं को झटका देते हुए कई प्लांस की वैधता को कम कर दिया है। इस कटौती में 187 रुपये, 118 रुपये, 153 रुपये, 186 रुपये और 399 रुपये वाले प्लान शामिल हैं।