बजट लोक कल्याणकारी : कर्नल राज्यवर्धन राठौड़

राजस्थान का अंतरिम बजट
राजस्थान का अंतरिम बजट

जयपुर। कैबिनेट मंत्री कर्नल राजवर्धन राठौड़ ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान विधानसभा में पेश किए गए वर्ष 2024-25 के लेखानुदान की सराहना की। कर्नल राज्यवर्धन ने कहा, सर्वश्रेष्ठ राजस्थान की संकल्पना को साकार करता लोक कल्याणकारी, विकासोन्मुख व सर्वसमावेशी विकास हेतु विधानसभा में पेश किया गया लेखानुदान सर्वांगीण उत्थान व मोदी जी की समस्त गारंटी के संकल्प को सिद्ध करेगा।

वित्त मंत्री दिया कुमारी द्वारा पेश किया गया यह बजट जन-मन की आकांक्षाओं, आशाओं को पूर्ण करने और मरुधरा के समग्र विकास को गति देने व रोजगार बढ़ाने वाला है। आस्था, अंत्योदय और अर्थव्यवस्था को समर्पित यह बजट नए राजस्थान के समग्र और संतुलित विकास का आर्थिक दस्तावेज है।

यह भी पढ़ें : जयपुर से अयोध्या के लिए हवाई सेवा शुरू