गुलजार हुआ सर्राफा बाजार, सोना खरीदने वालों के लिए आई अच्छी खबर

gold
gold

नई दिल्ली। दीपावली पर धन की देवी लक्ष्मी की कृपा जमकर बरस रही है। खरीददारी करने वालों से बाजार गुलजार हो गये हैं। वहीं बुलियन मार्केट यानि सर्राफा बाजार में भी चमक देखी जा रही है। हालांकि, सोने के भाव में ज्यादा तेजी नहीं हैं। सोना खरीदने की चाह रखने वालों के लिए यह एक अच्छा अवसर है। सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है।

बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार के मुकाबले आज यानी 01 नवंबर को सोना और चांदी दोनों के भाव में मामूली गिरावट आई है। ऐसे में दिवाली के मौके पर सोना-चांदी खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए खरीदारी का अच्छा मौका है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, आज (सोमवार) यानी 1 नवंबर की सुबह 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने के रेट में 199 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है। जिसके बाद 24 कैरेट सोने का रेट घटकर 47776 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। वहीं, चांदी के भाव में भी 140 रुपये की कमी देखी गई है। चांदी का रेट घटकर 64368 रुपये प्रति किलो हो गया है।