एलन मास्क 6 अरब डॉलर के टेस्ला स्टॉक बेचने को हुए तैयार, रखी एक शर्त

दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन एलन मस्क ने अपने बयान से संयुक्त राष्ट्र सहित पूरी दुनिया को हिला दिया। दरअसल टेस्ला के मालिक मस्क ने कहा है कि अगर संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी साबित कर दे कि पूरी दुनिया की भूख मिट सकती है तो वह 6 अरब डॉलर के टेस्ला के स्टॉक बेच देंगे। मस्क ने रविवार को ट्वीट किया, अगर डब्ल्यूएफपी इस ट्विटर थ्रेड पर बता सकता है कि कैसे 6 अरब डॉलर दुनिया की भूख को खत्म करेगा तो मैं अभी टेस्ला के स्टॉक बेचूंगा।

डेलीमेल डॉट कॉम की खबर के मुताबिक टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क का कहना है कि वह विश्व खाद्य कार्यक्रम को 6 बिलियन डॉलर देने के लिए स्टॉक बेचेंगे अगर निदेशक डेविड बेसले साबित कर सकते हैं कि फंड विश्व भूख को हल करने में सहायता करेगा मस्क के ट्वीट संयुक्त राष्ट्र ङ्खस्नक्क के कार्यकारी निदेशक डेविड बेस्ली द्वारा अरबपतियों से मदद करने के लिए की गई एक टिप्पणी के जवाब में आए हैं।

एक इंटरव्यू में यूएन के वर्ल्ड फूड प्रोग्राम के डायरेक्टर डेविड बेसले ने कहा था कि अब दुनिया के दो सबसे अमीर लोग जेफ बेजोस और एलन मस्क को आगे आने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि 4.2 करोड़ लोगों की मदद के लिए 6 अरब डॉलर की जरूरत है, भुखमरी की समस्या से निपटने के लिए एलन मस्क की दौलत का 2 फीसदी हिस्सा दान में चाहते हैं।