
जयपुर के कोटपूतली में शनिवार सुबह एक प्राइवेट बस और ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए। घायलों में से दो की हालात ज्यादा गंभीर होने के कारण उन्हें उपचार के लिए जयपुर रैफर कर दिया गया है। अन्य घायलों का उपचार कोटपूतली के ही बीडीएम अस्पताल में चल रहा है।
कोटपूतली थाना पुलिस ने बताया कि दुर्घटना कोटपूतली से नारनौल जाने वाले बाईपास पर पनियाला से नांगल चौधरी रोड स्थित पुराने आरटीओ नाके के पास हुई।
मौजूदा समय में इस बाईपास पर एक तरफ निर्माण कार्य चल रहा है। इसके कारण वहां ट्रैफिक का संचालन एक ही तरफ चल रहा है। पुलिस मान रही है कि बस या ट्रक के ड्राइवर को झपकी आई होगी और इसी कारण हादसा हो गया होगा।

बस में सवार मजदूर कोटपूतली से कुछ दूरी पर केशवाना औद्योगिक क्षेत्र से नाइट शिफ्ट में काम करके हरियाणा के नजदीक अपने गांव लौट रहे थे। सुबह करीब पौने आठ बजे जब बस नारनौल रोड पर आई तो वह ट्रक से टकरा गई।
इससे ट्रक और बस ड्राइवर के अलावा 11 अन्य मजदूर घायल हो गए। घटना के बाद बस में बैठे अन्य मजदूर जिन्हें चोट नहीं आई, उन्होंने घायलों को संभाला और पुलिस व एंबुलेंस को हादसे की जानकारी दी।