जिला स्तरीय अधिकारियों ने किया चिकित्सा संस्थानों का औचक निरीक्षण

हनुमानगढ़। व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय अधिकारियों ने आज चिकित्सा संस्थानों का औचक निरीक्षण किया। अधिकारियों ने कैनाल कॉलोनी, जंक्शन स्थित शहरी पीएचसी एवं टाउन स्थित शहरी पीएचसी की व्यवस्थाएं देखी। सीओ-आईईसी मनीष शर्मा ने बताया कि चिकित्सा संस्थानों के कार्यों की मॉनिटरिंग का जायजा लेने के लिए सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने कैनाल कॉलोनी चिकित्सालय में जाकर व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने वहां पर कोविड-19 वैक्सीनेशन स्थल पर जाकर विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने टीकाकरण कक्ष, अवलोकन कक्ष पर नियुक्त कर्मियों से टीकाकरण के बारे में चर्चा की। उन्होंने चिकित्सा संस्थान पर कार्यरत चिकित्सक व कार्मिकों से संस्थान पर प्रदान की जा रही चिकित्सा सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की तथा मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर लाभान्वित करने के निर्देश दिये। एसीएमएचओ डॉ. पवन कुमार ने जंक्शन स्थित शहरी यूपीएचसी जाकर कोविड-19 वैक्सीनेशन स्थल पर व्यवस्थाएं देखी। उनके साथ हनुमानगढ़ बीसीएमओ डॉ. ज्योति धींगड़ा भी थी। डॉ. पवन कुमार ने वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी दी एवं छोटी-मोटी कमियों को दुरूस्त करवाया। इसी तरह, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. रविशंकर शर्मा ने टाउन स्थित शहरी पीएचसी पर व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने चिकित्सा संस्थान पर मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना, साफ-सफाई व्यवस्था आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों, कार्मिकों को चिकित्सा संस्थान में आने वाले मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर लाभान्वित करने के निर्देश दिये।

आज पुलिसकर्मियों को होगा कोविड वैक्सीनेशन
हनुमानगढ़। कोविड-19 वैक्सीनेशन के तहत फ्रण्टलाइन कर्मियों का वैक्सीनेशन निरंतर जारी है। इसी के तहत शनिवार को 2118 पुलिसकर्मियों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। आरसीएचओ डॉ. विक्रमसिंह ने बताया कि कल वैक्सीनेशन के लिए 16 वैक्सीनेशन साइट्स बनाई गई है, जहां पर वैक्सीनेशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सीएचसी भादरा, पीएचसी भिरानी, पीएचसी गोगामेड़ी, सीएचसी गोलूवाला, टाउन स्थित एमजीएम जिला अस्पताल, पीएचसी मंदरपुरा, सीएचसी नोहर, सीएचसी पल्लू, सीएचसी पीलीबंगा, सीएचसी रावतसर, सीएचसी संगरिया एवं सीएचसी टिब्बी में वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसके अलावा जंक्शन स्थित डीटीओ ऑफिस के पास स्थित पुलिस लाइन में चार वैक्सीनेशन साइट्स बनाई गई है, जहां टीकाकरण किया जाएगा। वैक्सीनेशन प्रातः 9 से 5 बजे तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आज शुक्रवार को 933 लोगों का टीकाकरण किया गया। 

यह भी पढ़े: एमआईए द्वारा परामर्शदात्री समिति के समक्ष औद्योगिक समस्याएं एवं उनके निराकरण हेतु सुझाव पेश