
जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा श्रमिकों के लिए बसों का संचालन शुरु कर दिया है। सोशल डिस्टेंसिंग के नियम पूरे करते हुए मजदूरों ओर श्रमिकों को अपने गृहनगर और पहुंचाया जा रहा है।
राजस्थान के अन्य जिलों और दूसरे राज्यों की सीमा तक यह बसें संचालित रहेंगी। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने एक आदेश जारी करते हुए परिवहन सेवा जारी की थी।
जयपुर के इन बस अड्डों से रहेगी सेवा जारी
जयपुर जिले से राजस्थान के अन्य जिलों में केवल श्रमिकों एवं उनके परिवारजनों के लिए चार स्टॉप दिल्ली एवं आगरा मार्ग के लिए ट्रांसपोर्ट नगर, सीकर मार्ग के लिए चौमूं पुलिया झोटवाड़ा, टोंक- कोटा मार्ग के लिए दुर्गापुरा बस स्टेण्ड तथा अजमेर मार्ग के लिए 200 फीट बाइपास पर स्टॉप चिन्हित किए गए हैं।
इन स्टॉप के मध्य परिवहन व्यवस्था के लिए चार वाहन मय स्टाफ व्यवस्था की गई है। श्रमिकों को ले जाने वाली बसों को पूरी तरह से सेनेटाइज किया गया है।