मन की बात: पीएम मोदी ने कहा-कोरोना से बेहतर है लॉकडाउन का पालन

मन की बात: कोरोना लॉकडाउन की परेशानी देख भावुक एक पीएम मोदी
मन की बात: कोरोना लॉकडाउन की परेशानी देख भावुक एक पीएम मोदी

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री ने मासिक मन की बात कार्यक्रम में राष्ट्र को संबोधित किया। मन की बात में पीएम मोदी ने कोरोना संकट को लेकर अपनी बात रखी।

पीएम मोदी ने कोरोना संकट में लॉकडाउन के दौरान आ रही परेशानी को लेकर भी आम लोगों से माफी मांगी।

मन की बात में भावुक हुए पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने देशवासियों से माफी मांगते हैं, क्योंकि कोरोना वायरस से लडऩे के लिए कुछ ऐसे फैसले लेने पड़े हैं जिनसे देशवासियों को तकलीफ उठानी पड़ रही है, पीएम मोदी ने गरीबों से विशेषकर क्षमा मांगी है।

मन की बात में देशवासियों से माफी मांगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ फैसलों की वजह से आपकी जिंदगी में परेशानी आ गई है। गरीबों को खास दिक्कत हुई है। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे मालूम है कि आपमें से कुछ हमें नाराज भी होंगे।

कोरोना से लडऩे के लिए ये कदम जरूरी थे। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन आपको बचाने के लिए लगाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोविड 19 से लड़ाई कठिन है और इससे मुकाबले के लिए ऐसे फैसलों की जरूरत थी।

यह भी पढ़ें- केंद्र ने मानी पब्लिक की डिमांड, दूरदर्शन पर फिर दिखाई देगा रामायण धारावाहिक

भारत के लोगों को सुरक्षित रखने के लिए ये जरूरी था। पीएम मोदी ने कहा, लॉकडाउन को मानें नहीं तो बीमारी लॉकडाउन से ज्यादा मुश्किल और भयावह होगी।

पीएम ने कहा कि डॉक्टर, नर्स, मेडिकल स्टाफ से हमें सीखने की जरूरत है। पीएम ने कहा कि कोरोना को हराने वाले साथियों से हमें प्रेरणा लेने की जरूरत है।

पीएम मोदी ने कोरोना जैसी बीमारी से उठ खड़े हुए लोगों से बात की। अच्छे हुए मरीजों ने पीएम मोदी से इलाज के दौरान आई दिक्कतों के बारे में बताया साथ ही मेडिकल स्टाफ और डॉक्टर, नर्स का शुक्रिया अदा किया।

सेवा करने वालों को सैल्यूट किया

पीएम मोदी ने ऐसी परिस्थिति में देशसेवा में जुटे नर्स, डॉक्टर,किराना दुकान चलाने वाले, ई कॉमर्स, बैंकिंग, डिजिटल ट्रांजेक्शन को संभव बनाने वाले लोगों को याद किया और उन्हें सैल्यूट किया।