
आर्टिकोन 2023
जयपुर। आर्टिकोन 2019 की तर्ज पर एक बार फिर आर्टिकोन 2023 होटल हॉलिडे इन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसोचैम के अध्यक्ष अजय डाटा ने बताया कि टेक्नोलॉजी में निरंतर परिवर्तन के साथ हमें अपने व्यवसाय की दिशा और दशा दोनों बदलनी होंगी। एमएसएमई निदेशक वीके शर्मा ने एमएसएमई को मिलने वाली सुविधाओं से एमएसएमई उद्यमी को अवगत कराया।

सिडबी के महाप्रबंधक अशोक पांडेय ने उद्यमी को सिडबी से मिलने वाली ऋण व अन्य सुविधाओं की जानकारी दी। जीएसटी विशेषज्ञ पंकज घीया ने जीएसटी के तहत सावधानियां बरतने के विषय में बताया। प्रकाश परवाल ने आयकर अधिनियम के तहत सर्च संबंधी सावधानी रखने के विषय में चर्चा की। दोनों विशेषज्ञों का कहना था कि यदि कानून का पालन ठीक से हो और समय पर दस्तावेज दाखिल हों तो समस्या से बचा जा सकता है।
बैंक लोन संबंधित गोष्ठी

इस अवसर पर बैंक लोन संबंधित गोष्ठी भी हुई, जिसमें सुशील मुहनोत पूर्व प्रबंध निदेशक बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र, राजस्थान मण्डल यूनियन बैंक के जनरल मैनेजर विपन सिंह एवं वित्तीय सलाहकार अनिल खंडेलवाल, केयर के सीनियर संचालक दीपक प्रजापत व पीई सलाहकार सुमित ढढा ने बैंकिंग में व कानूनी पक्ष के विषय में मुंबई कार्यरत एडवोकेट अनुभव खंडेलवाल इस विषय पर अपना-अपना मत रखा और कैसे इस प्रक्रिया को अधिक सरल व सुगम बनाया जाए, इस पर चर्चा की।
काम की कमी आएगी

सीए प्रोफेशन के कार्य व भविष्य की समीक्षा हेतु सीए संस्था के पूर्व अध्यक्ष सुनील गोयल, सीए राजीव सोगानी, जयपुर शाखा के पूर्व चेयरमैन कुलदीप गुप्ता ने विचार प्रकट किए व यह सलाह दी गई कि सीए क्षेत्र में नए अवसर ढूंढऩे होंगे। बढ़ती तकनीकी विकास से इस क्षेत्र में कार्य की कमी आएगी, जिसका कोई उपाय नहीं है।

महिलाओं में देर से शादी व संतान ना होने से होने वाली समस्याओं के समाधान हेतु सीके बिरला हस्पताल से डॉ. विभा चतुर्वेदी एवं मानसिक परेशानी दूर करने हेतु डॉ. मुक्ता सिंघवी ने चिंता व्यक्त की। इस अवसर पर सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता अनुकृति ने पारिवारिक मामलों से जुड़े कानूनी पहलुओं पर रोशनी डाली। इन सभी स्पीकर्स हेतु अधिवक्ता निवेदिता सारडा ने इस सैशन का परिचालन किया व कहा विवाह निभाना इतना दुष्कर नहीं जितना इसे तोडऩा है।

युवा पीढ़ी में हृदय घात के अचानक मामलों में बढ़ोतरी चिंता का विषय है। इस हेतु डॉ संजीव शर्मा ईएचसीसी में हृदय विशेषज्ञ अपना मत रखा व हृदय घात के लक्षण, हृदय का बचाव व सावधानी कैसे रखें इस पर अपने विचार रखे। इसके अंत में डॉ अनिल शर्मा ने जगजीत सिंह की गजल से श्रोताओं को आनंद की अनुभूति दी। यह कार्यक्रम जो लगभग 12 घंटे चला इसमें एमएसएमई के उद्यमियों के लिए, सीए सदस्यों व उनके परिवार के सहित करीब सौ सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन शुभांगी खंडेलवाल ने किया।
यह भी पढ़ें : जयपुर ब्लास्ट केस में कमजोर पैरवी पर एएजी को हटाया