टोयोटा के दमदार पिक-अप ट्रक को खरीदना हुआ और आसान

24
टोयोटा
टोयोटा

जानें क्या है कीमत

जापानी कार बनाने वाली कंपनी टोयोटा की ओर से भारत में पेश किए जाने वाले इकलौते पिक-अप ट्रक की कीमत में कटौती की गई है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कंपनी की ओर से ऑफर किए जाने वाले पिक-अप ट्रक की नई कीमत क्या हैं और इसमें कैसे फीचर्स मिलते हैं।

कम हुए दाम

टोयोटा
टोयोटा

टोयोटा ने इकलौते पिक-अप ट्रक की कीमतों में कटौती कर दी है। जिसके बाद इसे खरीदना अब और आसान हो गया है। कंपनी ने इसके नए दामों को आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपडेट कर दिया है। कुछ समय पहले ही इसके लिए दोबारा से बुकिंग को शुरू किया गया था।

कितनी हुई कटौती

टोयोटा
टोयोटा

कंपनी की वेबसाइट पर दी गई कीमतों की जानकारी के मुताबिक हिल्क्स की एक्स शोरुम कीमतों में 3.59 लाख रुपये तक की कटौती की गई है। 3.59 लाख रुपये की कटौती इसके 4&4 स्टैंडर्ड एमटी वैरिएंट में की गई है।

दो वैरिएंट की बढ़ी कीमत

टोयोटा
टोयोटा

कंपनी ने हिल्क्स के सिर्फ एक वैरिएंट की कीमत में कमी की है और बाकी दो वैरिएंट की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। 4&4 हाई एमटी की कीमतों में 1.35 लाख रुपये और 4&4 हाई एटी वैरिएंट की एक्स शोरुम कीमत में 1.10 लाख रुपये की बढ़ोतरी भी की गई है।

कीमत में कटौती

टोयोटा
टोयोटा

जापानी कार बनाने वाली कंपनी टोयोटा की ओर से भारत में पेश किए जाने वाले इकलौते पिक-अप ट्रक की कीमत में कटौती की गई है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कंपनी की ओर से ऑफर किए जाने वाले पिक-अप ट्रक की नई कीमत क्या हैं और इसमें कैसे फीचर्स मिलते हैं।

कम हुए दाम

टोयोटा ने इकलौते पिक-अप ट्रक की कीमतों में कटौती कर दी है। जिसके बाद इसे खरीदना अब और आसान हो गया है। कंपनी ने इसके नए दामों को आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपडेट कर दिया है। कुछ समय पहले ही इसके लिए दोबारा से बुकिंग को शुरू किया गया था।

कितनी हुई कटौती

कंपनी की वेबसाइट पर दी गई कीमतों की जानकारी के मुताबिक हिल्क्स की एक्स शोरुम कीमतों में 3.59 लाख रुपये तक की कटौती की गई है। 3.59 लाख रुपये की कटौती इसके 4&4 स्टैंडर्ड एमटी वैरिएंट में की गई है।

दो वैरिएंट की बढ़ी कीमत

कंपनी ने हिल्क्स के सिर्फ एक वैरिएंट की कीमत में कमी की है और बाकी दो वैरिएंट की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। 4&4 हाई एमटी की कीमतों में 1.35 लाख रुपये और 4&4 हाई एटी वैरिएंट की एक्स शोरुम कीमत में 1.10 लाख रुपये की बढ़ोतरी भी की गई है।

कितनी है कीमत

कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक 4&4 स्टैंडर्ड एमटी वैरिएंट की नई एक्स शोरुम कीमत 30.40 लाख रुपये हो गई है जबकि पहले यह 33.99 लाख रुपये एक्स शोरुम थी। इसके अलावा 4&4 हाई एमटी की नई कीमत37.15 लाख रुपये हो गई है। बढ़ोतरी से पहले इस वैरिएंट की एक्स शोरुम कीमत 35.80 लाख रुपये थी। पिक-अप ट्रक के इकलौते ऑटोमैटिक वैरिएंट 4&4 हाई एटी की नई कीमत 37.90 लाख रुपये एक्स शोरुम हो गई है। पहले इसकी एक्स शोरुम कीमत 36.80 लाख रुपये थी।

यह भी पढ़ें : मस्कट में राजस्थानी प्रवासियों ने खेली फाग