“कैमोफ्लेज विद स्कोडा”: चुनी गईं डिजाइन की सूची घोषित

स्कोडा ऑटो इंडिया को अपनी आगामी मिड-साइज प्रीमियम सेडान के लिए आयोजित एक खास डिजाइन प्रतियोगिता में जबर्दस्त प्रतिसाद मिला है। यह प्रतियोगिता एक कैमोफ्लेज डिजाइन करने हेतु उभरते भारतीय डिजाइनरों के बीच रखी गई थी।

18 अगस्त 2021 तक चली इस प्रतियोगिता के लिए पूरे भारत से 200 से ज्यादा प्रविष्टियां प्राप्त हुईं। जूरी द्वारा चुनी गई शीर्ष पांच प्रविष्टियों की आज घोषणा की गई और इन्हीं पांच डिजाइनों में से किसी एक को अक्टूबर, 2021 में अंतिम विजेता घोषित किया जाएगा।

प्रतियोगिता का निर्णय एसएवीडब्ल्यूआईपीएल के प्रबंध निदेशक गुरप्रताप बोपाराय, स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड डाइरेक्टर ज़ैक हॉलिस और स्कोडा ऑटो ए.एस. के डिज़ाइन प्रमुख ओलिवर स्टेफनी ने किया।

मूल्यांकन की प्रक्रिया में विभिन्न मानदंड अपनाए गए थे, जिनका रचनात्मक और तकनीकी विशेषज्ञता पर जोर था। शीर्ष पांच में जगह देने के लिए प्रत्येक डिजाइन के नवाचार, सौंदर्यशास्त्र, कार्यक्षमता, एर्गोनॉमिक्स, प्रभाव, उपयोगिता और भावनात्मक स्तर को आंका गया।

स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड डाइरेक्टर ज़ैक हॉलिस का कहना है, “भारत के पास डिजाइन की समृद्ध विरासत मौजूद है और हम नवोदित भारतीय प्रतिभाओं को एक अवसर देकर अपनी बिल्कुल मिड-साइज प्रीमियम सेडान के लिए हलचल मचाना चाहते थे।

कुशैक़ की ही तरह हमारी इस नई पेशकश के लिए भी हमारे हेडक्वार्टर और भारत में मौजूद टीमों के बीच करीबी सहभागिता रहेगी। इस अनूठी पहल की परिकल्पना इसी साझेदारी के आधार पर की गई थी। प्रतियोगिता के लिए हमें मिलीं बेशुमार प्रविष्टियां और उनकी गुणवत्ता भारत में मौजूद विशाल डिजाइन टैलेंट और उनकी स्कोडा ब्रांड में गहरी दिलचस्पी को भी दर्शाती है। मैं शॉर्टलिस्ट किए गए टॉप 5 डिजाइनरों तथा “कैमोफ्लेज विद स्कोडा” प्रतियोगिता में भाग लेने वाले हर डिजाइनर को हार्दिक बधाई देता हूं।“

यह प्रतियोगिता 18 वर्ष से अधिक की आयु वाले हर व्यक्ति के लिए खुली थी और इसमें भाग लेने के लिए सभी डिजाइन स्टूडियो, कंपनियों, विश्वविद्यालयों, डिजाइन की पढ़ाई करने वाले छात्रों और डिजाइन प्रोफेशनल्स को आमंत्रित किया गया। प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टियां 18 अगस्त 2021 तक स्वीकार की गईं।

डिजाइन किए गए पांच चुनिंदा कैमोफ्लेज टेस्ट कारों पर आजमाए जाएंगे। इन डिजाइनों को उत्पादन, स्थायित्व और उपयुक्त होने की प्रक्रियाओं से गुजारने के बाद अक्टूबर 2021 के मध्य तक किसी एक अंतिम विजेता की घोषणा की जाएगी।

चुनी गई शीर्ष 5 डिजाइनों में से विजेता साबित होने वाले डिजाइनर को स्कोडा ऑटो ए.एस. के डिजाइन प्रमुख ओलिवर स्टेफनी से स्कोडा के हेडक्वार्टर में मिलने के लिए प्राग जाने का अवसर मिलेगा। इसके साथ-साथ विजेता डिजाइन का इस्तेमाल स्कोडा की आगामी पेशकश पर किया जाएगा और उसे पूरे देश में प्रदर्शित किया जाएगा। उप-विजेता को एक डिजाइन टैबलेट प्रदान किया जाएगा और शेष 3 प्रविष्टियों को स्कोडा गिफ्ट बैग देकर सम्मानित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें-टाटा मोटर्स ने पर्सनल सेगमेंट के लिये अपने दूसरे ईवी का अनावरण किया