छानीबड़ी में लगाया शिविर, 81 पट्टे वितरित व 77 का नामांतरण किया, किसान की मृत्यु पर 2 लाख सहायता राशि का चेक सौंपा

हनुमानगढ़। प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत शिविर छानीबड़ी में आयोजित किया गया। एसडीएम शकुंतला चौधरी ने लोक अदालत की भावना से 13 प्रकरणों का निस्तारण किया। विभिन्न विभागों से संबंधित 11 शिकायतें संपर्क पोर्टल पर दर्ज करवा 5 शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया गया। तहसीलदार जय कौशिक ने आपसी सहमति से पांच खाता विभाजन किए, जिसमें 51 खातेदार लाभान्वित हुए।

166 एलआर एक्ट के तहत 100 प्रकरण व नामांतरण 77 दर्ज किए गए, 63 व्यक्तियों का चिरंजीवी योजना में नाम जोड़ा गया। बीडीओ सुरेश बिलारा ने 81 पट्टे वितरित किए। प्रधानमंत्री आवास योजना में 4 लोगों को तथा 20 शौचालय स्वीकृत किए गए। कृषि विभाग ने तारबंदी हेतु 1.60 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की।

कृषि उपज मंडी समिति ने सुमित्रा निवासी छानीबड़ी को उसके पति के कृषि कार्य करते समय मृत्यु होने पर दो लाख का सहायता चेक सौंपा। एईएन पवन धारा ने चार राजकीय भवनों का निरीक्षण कर असुरक्षित घोषित किया। सहकारिता विभाग द्वारा 10 तथा डेयरी विभाग ने 8 सदस्यों को जोड़ा। आयुर्वेद चिकित्सक पवन शर्मा ने चिकित्सा संबधी जानकारी दी। एसडीएम शकुंतला चौधरी, प्रधान अनिल औलख, बीसीएमओ मंजीत ढाका, बीडीओ सुरेश बिलारा, सरपंच ने आयुर्वेद फोल्डर का विमोचन किया किया गया।

दनियासर में पंचायत ने दस पट्टे जारी किए

पल्लू. कस्बे के नजदीकी गांव दनियासर प्रशासन गांव के संग शिविर में 35 इंतकाल दर्ज किए गए। कुल 10 शुद्धिकरण और 5 खाता विभाजन करने के अलावा पंचायत द्वारा 10 पट्टे भी जारी किए गए। इस मौके पर एसडीएम शिवा चौधरी, बीडीओ सुनील छाबड़ा, तहसीलदार उमा मित्तल, सरपंच रामीदेवी मनफूलराम खालिया, नायब तहसीलदार जगदीश मीणा, ग्राम विकास अधिकारी दीपक गढ़वाल, पटवारी राकेश बेरड़ आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़े-गोपालपुरा में बनी हरितिमा ढाणी का प्रोजेक्ट सरकार से स्वीकृत कराएंगे : वर्मा