
झालावाड़ ज़िले की सबसे बड़ी पंचायत समिति पिड़ावा मुख्यालय सुनेल के गांव सरखेड़ी में राजस्थान सरकार का महत्वाकांक्षी अभियान ‘प्रशासन गांवों के संग अभियान का आयोजन हुआ अभियान के दौरान सैकड़ों की तादाद में लोंगो की भीड़ जुटी एवं सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ लिया.
शिविर में जिला प्रमुख प्रेम बाई दांगी,प्रधान सीता कुमारी भील, शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी संतोष कुमार मीणा,विकास अधिकारी हनुमान मीणा ,तहसीलदार रामनिवास मीणाजेकेएसबी एमडी रामनिवास मीणा ,सरपंच ईशवर सिंह,अर्जुनसिंह,लालसिंह , रुघनाथ सिंह,मेहरबान सिंह ,मानसिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
गोद भराई की रस्म निभाई :शिविर के दौरान महिला बाल विकास विभाग के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं पोषण अभियान के के घटकों को प्रदर्शित करती हुई रंगोली का निर्माण किया गया। इस अवसर पर पौष्टिक व्यंजन प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान जिलाप्रमुख प्रेम बाई दांगी,प्रधान सीता कुमारी भील आदि के द्वारा
महिला एवं बाल विकास विभाग की महत्वपूर्ण योजना को हिन्दू रीति रिवाज़ के अनुसार गर्भवती विनोद बाई की गोद भराई की रस्म निभाई गई साथ ही कार्तिक को खीर पिलाकर अन्नप्रासन की रस्म बह अदा की गई .इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग सुपरवाइज़र रेखा शर्मा,मंजु जैन ,सीताबाई,सीमा कुंवर ,मुकेश बाई समेत कई आंगन बाड़ी कार्यकर्ता मौजूद थी ।
ग्राम विकास अधिकारी मकसूद खां,कनिष्ठ लिपिक सुरेश कुमार दांगी,श्यामलाल दांगी आदि ने बताया की ग्राम पंचायत विभाग द्वारा 15 जॉब कार्ड,110 पट्टे, 4 मृत्यु प्रमाण पत्र
राजस्व विभाग द्वारा 95 नामांतरण,288 शुद्धीकरण 40 बंटवारे , 58 सीमा ज्ञान, 17 जातिमूलनिवासी प्रमाण पत्र . चिकित्सा विभाग द्वारा 76 एवं आयुर्वेदिक विभाग द्वारा 60 लोगो को परामर्श दिया गया।
वैक्सीन 145 लोगोँ को लगाई गई .पशुपालन विभाग द्वारा 85 पशुपालकों को 665 पशुओं की दवाई दी गई। सहकारिता विभाग के व्यवस्थापक महेश शर्मा ने बताया कि 119 सदस्यों को 6.21 लाख का ऋण वितरण किया गया। रोडवेज विभाग द्वारा 12 लोगो के फ्री पास बनाये गए । समाज कल्याण विभाग द्वारा 30 पेंशन, 1 ट्राई साइकिल आवदेन.रोड़वेज विभाग द्वारा 10 निःशुल्क फ्री पास बनाए ।
यह भी पढ़ें-सौलह करोड़ की राशि से 33 किलोमीटर सड़क का होगा नवीनीकरण कार्य