कनाडा: मुस्लिम परिवार की ट्रक से कुचलकर हत्या, सामने आया पूरा घटनाक्रम

टोरंटो । कनाडा में पाकिस्तानी मूल के मुस्लिम परिवार को ट्रेक से कुचलर मार देने की घटना पर कनाडा सहित पूरी दुनिया में विरोध हो रहा है। लोगों ने इसे इस्लामोफोबिया बताकर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो को निशाने पर ले लिया है। बताया जा रहा है कि ट्रक ड्राइवर ने इस परिवार को मुस्लिम होने के कारण जानबूझकर कुचलकर मार डाला। इस खौफनाक घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है और इस परिवार का एक और सदस्य जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहा है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने घटना की निंदा करते हुए कहा कड़ी इससे पता चलता है कि पश्चिमी देशों में इस्लामोफोबिया बढ़ता जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा पुलिस ने बताया है कि एक ‘पूर्व नियोजित’ वाहन हमले में एक मुस्लिम परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। ये कथित हमला ओंटारियो प्रांत की सिटी ऑफ़ लंदन में हुआ।

रविवार को इस परिवार के चार लोग अपने घर के बाहर टहल रहे थे जब 20 साल के एक स्थानीय व्यक्ति ने उन्हें अपनी ट्रक से रौंद दिया। घटना में मृतकों की पहचान पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक फिजियोथेरेपिस्ट सलमान अफजल (4६), उनकी पत्नी मदीहा (44), उनकी बेटी यूमना (15) और 74 वर्षीया दादी के तौर पर हुई। बुजुर्ग महिला का नाम नहीं बताया गया। अस्पताल में भर्ती कराए गए बच्चे का नाम फैयाज बताया गया है।