कोरोना वैक्सीन के लिए कनाडा के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी से लगाई गुहार

नई दिल्ली। किसान आंदोलन के चलत्ते भारत और कनाडा के रिश्तों में आई कड़वाहट के बाद अब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और पीएम मोदी के बीच फोन पर हुई बातचीत के बाद कनाडा की तरफ से सकारात्मक प्रतिक्रिया आई है, कनाडा ने बयान जारी कर कहा गया था कि कोविड वैक्सीन को लेकर बात हुई और भारत ने उपलब्ध करवाने का आश्वासन भी दिया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि कनाडा के पीएम ने किसान आंदोलन को लेकर भारत सरकार के बातचीत से रास्ता निकालने के प्रयासों की सराहना की है। प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, ‘किसान आंदोलन को लेकर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत सरकार के बातचीत के प्रयासों को सराहा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि उनकी सरकार कनाडा में मौजूद भारत के राजनयिकों और परिसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।’

इससे पहले बुधवार को कनाडा के पीएम ट्रूडो ने भारत सरकार से कोरोना वैक्सीन मुहैया कराने की अपील की थी। इस पर पीएम मोदी ने भारत की ओर से हरसंभव मदद दिए जाने का भरोसा दिया था। दिसंबर की शुरुआत में कनाडाई पीएम की ओर से किसान आंदोलन का समर्थन किए जाने के बाद दोनों देशों के संबंध निचले स्तर पर चले गए थे।

विदेश मंत्रालय ने सख्त हिदायत देते हुए कहा था कि इस तरह की हरकतें भारत और कनाडा के संबंधों को निचले स्तर पर ले जाएंगी। हालांकि कनाडा के तेवर पिछले कुछ समय नरम हुए हैं।