कोरोना: 108 नए मरीज, यह जिले हुए कोरोना मुक्त

राजस्थान में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, corona possitive
राजस्थान में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, corona possitive

जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण के आंकड़े अब प्रदेशवासियों को राहत दे रहे है। प्रदेश में शुक्रवार को 21 जिलों में 108 नए मरीज मिले, जबकि झुंझुनूं जिले में 1 संक्रमित की मौत हो गई। शुक्रवार को 12 जिलों में नए पॉजिटिव शून्य रहे। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार शाम जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य के 21 जिलों में कुल 108 नए कोरोना मरीज मिले हैं। जबकि, 85 मरीजों के संक्रमणमुक्त होने के कारण कोरोना के सक्रिय केस कम होकर 1407 ही रह गए।

प्रदेश के बारां, बीकानेर, चूरू, दौसा, डूंगरपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जालोर, सवाईमाधोपुर, सिरोही व टोंक जिलों में एक भी नया मरीज नहीं मिला। शुक्रवार को कोरोना के जयपुर में 18, चित्तौडग़ढ़ में 17, कोटा में 12 तथा भीलवाड़ा में 10 नए मरीज मिले। शेष जिलों में नए मरीजों की तादाद इकलौती संख्या में रही।

अबतक प्रदेश में हनुमानगढ़, चूरू व सवाईमाधोपुर जिला पूरी तरह कोरोनामुक्त हो चुके हैं। राज्य में अब तक कोरोना के 3 लाख 18 हजार 710 मरीज मिल चुके हैं, जबकि संक्रमण के कारण 2780 मरीज जान गंवा चुके हैं।