![bjp bjp](https://dainikjaltedeep.com/wp-content/uploads/2024/03/2.jpg)
195 मे 28 महिलाओ को मोका मिला टिकिट में,स्थानीय उम्मीदवारों को मिली प्राथमिकता । भाजपा पहली सूची से बात परिलक्षित होती है लोकसभा क्षेत्र के स्थानीय दावेदारो को भाजपा ने उम्मीदवार घोषित किया है। युवाओं और महिलाओं का पूरा ध्यान रखा पूरे सर्वे के अनुसार बहुत ही सोच समझ के भाजपा ने अपने उम्मीदवारों को उतारा, इस पहली लिस्ट से ही यह साबित हो रहा है की 370 क्रॉस बीजेपी।
दूसरा मोदी जी का विजन यह कहता है की उम्मीदवार नहीं कमल का फूल ही चेहरा होगा। दुसरा विधानसभा चुनाव में पराजित भाजपा प्रत्याशियों को भी लोकसभा चुनाव में मौका मिल सकता है। मैं भजन लाल जी को जानता नहीं ना आज तक कभी मिला हूं जो दो-तीन महीने के कार्यकाल में इन्होंने राजस्थान के लिए ठोस काम किया है उससे ऐसा लगता है कि आने वाले 5 साल में राजस्थान खुशहाली की ओर होगा पानी बिजली मूलभूत सुविधाओं वह क्राइम पर पर जो , फॉक्स भजनलाल शर्मा कर रही हैं ।
उसका कोई मुकाबला नहीं लोकसभा चुनाव में 25 की 25 सिटे जितने से बीजेपी को कोई नहीं रोक सकता उदयपुर लोकसभा क्षेत्र में सरकार अफसरों के बीच चुनाव मुकाबला है। भाजपा उम्मीदवार मन्नालाल रावत मौजूदा समय राजस्थान परिवहन विभाग में आला अधिकारी ओर आदिवासी समुदाय में संघ के अनुषांगिक संगठन वन वासी कल्याण परिषद में सर्क्रिय हैं। कांग्रेस से आईएएस अफसर ताराचंद मीणा को टिकट मिलने के पूरे चांस भी है। बाकी मोदी वह अमित शाह जी के दिमाग को कोई चैलेंज नहीं कर सकता कि वह क्या सोचते हैं क्या करते हैं ।
भाजपा की राजस्थान में 15 भाजपा लोकसभा उम्मीदवारों में एक भी गूर्जर समुदाय को भाजपा नेता ने टिकट नहीं दिया है लेकिन आने वाली सूची में मुझे ऐसा लगता है कि गुर्जर समाज को भी प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा याने 10 सीटो में गूर्जर समुदाय के भाजपा नेता को सवाईमाधोपुर टौंक, अजमेर, भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में से भी भाजपा उम्मीदवार घोषित कर सकती है यह संभावना है। अजमेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पुनिया को मौका मिल सकता है।