
तीसरी बार लोकसभा प्रत्याशी घोषित किए जाने पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने केंद्रीय नेतृत्व और पार्टी कार्यकर्ताओं का जताया आभार
कार्यकर्ताओं ने लगाए मोदी-मोदी, कहो दिल से मोदी फिर से और गज्जू बन्ना जिन्दाबाद के नारे
जोधपुर। जोधपुर से तीसरी बार लोकसभा के लिए प्रत्याशी घोषित किए जाने पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने पार्टी नेतृत्व और कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम मेरे आदर्श विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेतृत्वकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को कोटि-कोटि नमन करता हूं। अद्वितीय मार्गदर्शक गृहमंत्री अमित शाह जी और अत्यंत निपुण संगठनकर्ता जेपी जी का कोटि-कोटि आभार व्यक्त करता हूं।

शेखावत ने कहा कि जोधपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए पुनः मुझ पर विश्वास जताया जाना देवतुल्य कार्यकर्ता साथियों का सम्मान है। मैं जनता-जनार्दन का एक सेवक मात्र हूं। भाजपा मेरी पहचान है और मैं जोधपुर के राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व को सौभाग्य मानता हूं। सेवा, श्रम और समर्पण में पूर्ववत कहीं कोई कमी नहीं रहेगी। शेखावत ने कहा कि मैं इस टिकट को पार्टी कार्यकर्ताओं और जोधपुर की जनता को समर्पित करता हूं। जिस तरह पिछले 10 वर्षों के दौरान जोधपुर के चहुंमुखी विकास पर ध्यान केंद्रित किया गया था, उसी प्रकार आगे भी विकास के नए मापदंड स्थापित किए जाएंगे।
दरअसल, जब शेखावत दो दिवसीय पोकरण प्रवास से जोधपुर लौट रहे थे तो उन्हें तीसरी बार जोधपुर से लोकसभा चुनाव का टिकट देने का ऐलान हुआ। जैसे ही केंद्रीय मंत्री शेखावत दिल्ली जाने के लिए जोधपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे, भाजपा कार्यकर्ताओं ने गगनचुंबी नारों के बीच शेखावत को फूल मालाओं से लाद दिया। कार्यकर्ताओं ने मोदी-मोदी, कहो दिल से मोदी फिर से और गज्जू बन्ना जिन्दाबाद के नारे लगाए।