कान फिल्म फेस्टिवल : रेड कार्पेट पर सितारों की फिर होगी चहलकदमी, चेहरों पर डिजाइनर मास्क होंगे

जगह वही है, मौका वही है पर पहले जैसा उत्साह नदारद है। बात हो रही है फ्रांस में होने वाले सालाना जलसे कान फिल्म फेस्टिवल की। मंगलवार को इसका 74वां और संभवत: सबसे महत्वपूर्ण संस्करण गुलजार होगा। रेड कार्पेट पर सितारों की चहलकदमी फिर होगी पर चेहरों पर डिजाइनर मास्क होंगे। सुरक्षा के लिहाज से सदियों पुरानी परंपराओं को बदल दिया गया है।

सिल्वर स्क्रीन फिर रोशन होंगी। हो सकता है, फिल्में कुछ ऐसे रोमांस और भव्यता को फिर से जगाएं जो पिछले कुछ वक्त से गुम हो ग गई थी। पिछली साल फेस्टिवल टल गया था, पर बाद में महामारी के बढऩे से रद्द कर दिया गया। तब यह फिल्मों की मेहमाननवाजी करने के बजाय कोरोना रोगियों की आश्रय स्थली बना हुआ था।

इस साल शुरुआत में इस जगह का इस्तेमाल वैक्सीन सेंटर के तौर पर किया गया था। महामारी के दौर में पूरी तरह फिजिकली आयोजित होने वाला यह पहला फिल्म फेस्टिवल होगा। कोई वर्चुअल कंपोनेंट नहीं होगा। मास्क पहने मेहमानों के बीच कोई खाली सीट नहीं रहेगी। लोगों को हर 48 घंटे में कोविड टेस्ट कराना होगा। वैक्सीनेशन फेस्टिवल में शामिल होने की अनिवार्य शर्त है।

यह भी पढ़ें- ब्राजील में राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के खिलाफ हो रहा प्रदर्शन, बोल्सोनारो गद्दी छोड़ो के नारे लगा रहे