
मिलेगा 300 एमएम तक होगा जूम
नई दिल्ली। फोटो क्वालिटी और कैमरों के लिए पहचान जाने वाली कैनन अब भारतीय बाजार में नया लेंस लेकर आई है। इस लैंस से 300 एमएम तक जूम हो सकेगा। इससे काफी दूर की फोटो शानदार क्वालिटी में लिया जा सकता है। कैनन यह टेलीफोटो लेंस 100 से 300एमएम की रेंज को कवर करेगा। कंपनी के मुताबिक यह लेंस स्पोट्र्स, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर्स के लिए है। इसके साथ फोटोग्राफर्स को फास्ट शटर स्पीड मिलेगी। कैनन ने भारतीय बाजार में अपने नए टेलीफोटो जूम लेंस कैनन आरएफ 100 से -300 एमएम को लॉन्च कर दिया है। इसका अपर्चर एफ/2.8 है। इस टेलीफोटो लेंस को खासतौर पर प्रोफेशनल क्रस्न माउंट के लिए डिजाइन किया गया है। कैनन यह टेलीफोटो लेंस 100 से 300 एमएम की रेंज को कवर करेगा। कंपनी के मुताबिक यह लेंस स्पोट्र्स, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर्स के लिए है। इसके साथ फोटोग्राफर्स को फास्ट शटर स्पीड मिलेगी।

कैनन आरएफ 100- से 300 एमएम के साथ द्घ/2.8 का मैक्सिमम अपर्चर मिलेगा। इस लेंस से यूजर्स किसी मोमेंट को फ्रीज भी कर सकते हैं। इस लेंस का बेहतरीन इस्तेमाल शादियों और फैशन फोटोग्राफी में होगा। कैनन आर एफ 100 से- 300 एमएम के ऑटोफोकस को लेकर कंपनी क्विक और सटीक का दावा किया है। इसमें सब्जेक्ट का डिटेक्शन और ट्रैकिंग कैनन के श्वह्रस् क्र3 कैमरे जैसा है। इस लेंस की कीमत 9,19,995 रुपये है और इसकी बिक्री अगले महीने से शुरू होगी।
16 नए एडवांस प्रिंटर पेश किए
बता दें कि पिछले महीने ही कैनन इंडिया ने भारतीय बाजार में एक साथ अपने 16 नए एडवांस प्रिंटर को पेश किए हैं। कंपनी ने नई पिक्स्मा, मैक्सिफाई और इमेजक्लास सीरीज प्रिंटर सीरीज को भारत में लॉन्च किया है। इन प्रिंटर को एडवांस्ड फीचर्स के साथ अच्छी प्रिंट क्वालिटी और असाधारण कार्यकुशलता के साथ पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि इन प्रिंटर के साथ यूजर्स को हाई क्रिएटिव के साथ, हाई प्रिंट यील्ड और किफायती प्रिंटिंग की सुविधा भी मिलेगी।
यह भी पढ़ें : मेरा ट्वीट : ट्विीटर पर फिर छाए आर. माधवन