राहुल की खराब फार्म पर बोले कप्तान कोहली, राहुल-रोहित के साथ ओपनिंग करते रहेंगे

टीम इंडिया के ओपनर प्लेयर लोकेश राहुल का टी-20 में खराब फॉर्म जारी है। पिछले 4 मैच में उन्होंने सिर्फ 1 रन बनाया और तीन बार जीरो पर आउट हुए हैं।

इसके बावजूद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने उनका सपोर्ट किया है। कोहली ने उन्हें चैम्पियन प्लेयर बताते हुए कहा कि वे रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते रहेंगे।

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 टी-20 की सीरीज के पहले मैच में राहुल ने एक ही रन बनाया था। इसके बाद वे लगातार दो मैच में खाता भी नहीं खोल सके हैं।

इसको लेकर क्रिकेट जगत में उनकी जमकर आलोचना हो रही है। मौजूदा सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टी-20 में भी राहुल जीरो पर आउट हुए थे।

यह भी पढ़ें- रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज : आज पहला सेमीफाइनल, इंडिया लीजेंड्स और वेस्टइंडीज लीजेंड्स होगी आमने-सामने

Advertisement