प्रवर्तन निदेशालय ने अमेजन के खिलाफ फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट के तहत केस दर्ज किया

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन का फ्यूचर रिटेल के साथ विवाद चल रहा है। अब कंपनी विदेशी निवेश के नियमों के उल्लंघन पर फंस गई है। प्रवर्तन निदेशालय ने अमेजन के खिलाफ फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। फ्यूचर रिटेल के साथ सौदे में विदेशी निवेश के नियमों के उल्लंघन में यह केस दर्ज किया गया है।

वाणिज्य मंत्रालय ने ईडी को अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ एफडीआई नियमों के संदिग्ध उल्लंघन की जांच करने का निर्देश दिया था। इसके बाद ही ईडी ने अमेजन के खिलाफ केस दर्ज किया है। हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट ने भी फ्यूचर रिटेल सौदे में अमेजन की ओर से विदेशी निवेश के नियमों के उल्लंघन की आशंका जताई थी।

दिल्ली हाईकोर्ट ने फ्यूचर रिटेल विवाद में कहा था कि अमेजन अनलिस्टेड यूनिट के साथ हुए समझौते के आधार पर भारतीय कंपनी पर कंट्रोल करना चाहता है। ऐसे में अमेजन के खिलाफ एफईएमए और एफडीआई कानूनों के उल्लंघन की जांच होनी चाहिए। उधर, अमेजन के प्रवक्ता का कहना है कि उन्हें अमेजन इंडिया के खिलाफ ईडी के नए केस की जानकारी नहीं है।