ब्रिटेन में फिर बढ़ने लगे कोरोना संक्रमितों के मामले, नया वैरिएंट पहले से ज्यादा लोगों को बीमार कर रहा

ब्रिटेन में चार महीने बाद कोरोना वायरस के मामले फिर बढऩे लगे हैं। पिछले सात दिनों में यहां 12 प्रतिशत केस बढ़े हैं। वो भी तब, जब एक हफ्ते पहले ही ब्रिटेन पूरी तरह अनलॉक हुआ है। इस बीच यार्कशायर में मिले ट्रिपल म्यूटेशन वाले वैरिएंट ने ब्रिटेन की चिंता बढ़ा दी है।

डॉक्टरों का दावा है कि नया वैरिएंट पहले से ज्यादा लोगों को बीमार कर रहा है। ब्रिटिश स्वास्थ्य सचिव मैट हैनकॉक ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि ट्रिपल म्यूटेंट वैरिएंट की खोज सबसे पहले यॉर्कशायर में हुई। नए स्ट्रेन का नाम वीयूआई-21एमएआई-01 है। लेकिन अब इस वैरिएंट के मामले पूरे देश में सामने आने लगे हैं। यॉर्कशायर और हंबर में अब तक नए स्ट्रेन के 49 मामलों की पुष्टि की गई है।

उधर, ब्रिटेन के वैरिएंट को लेकर जर्मनी ने ब्रिटिश यात्रियों पर अस्थाई प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं, रविवार को फ्रांस ने भी ब्रिटिश यात्रियों पर बैन लगाने के संकेत दे दिए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन ने शनिवार को कोरोना के 2,694 नए मामले दर्ज हुए। जबकि 16 से 22 मई के बीच 17,410 नए मामले सामने आए। जो पिछले 7 दिनों की तुलना में 12 प्रतिशत तक ज्यादा हैं।

यह भी पढ़ें-पाकिस्तान में आम लोगों को नहीं मिल पा रही कोरोना वैक्सीन, अमीरों को इसकी कमी नहीं