
हार्ट अटैक से बचाव एवं उपचार पर अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए विशेष परिचर्चा का आयोजन
चूरू। नारायणा मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल, जयपुर की ओर से शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों-कार्मिकों के लिए विशेष तौर पर आयोजित स्वास्थ्य परिचर्चा ‘हार्ट अटैकः बचाव एवं उपचार’ में जाने-माने सीनियर कॉर्डियोलॉजिस्ट डॉ देवेंद्र श्रीमाल ने हृद्य रोगों से बचाव के लिए जरूरी एहतियात बताए और कहा कि हमारी बेहतर दिनचर्या हमें हृद्य रोगों सहित बहुत सारी बीमारियों से बचा सकती है।
हार्ट अटैक के कारणों एवं बचाव के उपयों पर चर्चा करते हुए डॉ श्रीमाल ने कहा कि अनियंत्रित जीवन शैली और तनाव से हृद्य संबंधी बीमारियां बढती जा रही हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए हमें इसके बचाव के लिए अपनी दिनचर्या को ठीक करना चाहिए। सुबह कम से कम चालीस मिनट पैदल चलने सहित शारीरिक व्यायाम नियमित दिनचर्या में शामिल करने चाहिए। इसके अलावा वर्ष में कम से कम एक बार स्वास्थ्य जांच अवश्य करवानी चाहिए। ईसीजी के साथ-साथ ट्रेड मिल टेस्ट (टीएमटी) भी जरूरी है।
जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने इस दौरान कहा कि हमारे यहां हमेशा से ही निरोगी काया को पहला सुख माना गया है लेकिन स्वास्थ्य विषयक चुनौतियों के इस दौर में स्वास्थ्य का खयाल रखना हमारे लिए और भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि इसे देखते हुए राज्य सरकार ने भी स्वास्थ्य सेक्टर को सर्वोपरि रखा है और आमजन को बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्होेंने इस स्वास्थ्य परिचर्चा के लिए नारायणा अस्पताल प्रबंधन का आभार जताया।
यह भी पढ़ें-जेकेके में सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मान समारोह का हुआ आयोजन