
17 तोपों की सलामी के साथ नम आंखों से अंतिम विदाई दी
नई दिल्ली। तमिलनाडु हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले सीडीएस बिपिन रावत का अंतिम संस्कार आज दिल्ली कैंट स्थित बराड़ चौक पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ कर दिया गया। इसके साथ ही सीडीएस बिपिन रावत अपनी पत्नी मधुलिका के साथ पंचतत्व में विलीन हो गए। सेना की टुकड़ी ने उन्हें 17 तोपों की सलामी के साथ अंतिम विदाई दी तो गणमान्य लोगों की आंखें भी नम हो गईं।
सीडीएस और उनकी पत्नी की चिता को बेटियों ने मुखाग्नि दी। तमिलनाडु हेलीकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले भारतीय सैन्य बलों के पहले प्रमुख सीडीएस बिपिन रावत समेत सभी 13 लोगों को आज अंतिम विदाई दी गई।
जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर शुक्रवार को बेस हॉस्पिटल से उनके आवास लाया गया। इसके बाद देश के तमाम नेताओं से लगाकर विदेशी सैन्य बलों के अधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद दोपहर 2 बजे के बाद जनरल रावत की अंतिम यात्रा बरार स्क्वायर श्मशान घाट के लिए रवाना हुई।
#शत_शत_नमन
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) December 10, 2021
“दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फत,
मेरी मिट्टी से भी खुशबू-ए-वफा आएगी.”- लाल चन्द फ़लक
भारत के वीर सपूत जनरल #BipinRawat #CDS को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए क्लिक करें इस लिंक पर https://t.co/p0HCrZU1pM #श्रद्धांजलि#जनरल_बिपिन_रावत#भारतीय_सेना pic.twitter.com/z5gQpD5jXy
सुबह से ही जनरल रावत और उनकी पत्नी मधुलिका को श्रद्धांजलि देने का क्रम शुरू हो गया। सबसे पहले रावत दम्पति की बेटियों कृतिका, तारिनी और अन्य परिजनों ने फफकते हुए श्रद्धांजलि दी। इसके बाद दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, मनसुख मंडाविया, स्मृति ईरानी और सर्बानंद सोनोवाल ने उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी। भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश सिंह रावत, भारतीय किसान संघ (बीकेयू) के नेता राकेश टिकैत, द्रमुक नेता ए राजा और कनिमोझी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए पहुंचे। जनरल रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को अंतिम श्रद्धांजलि देते हुए धार्मिक नेताओं ने बहु-विश्वास प्रार्थना की।