आचार्य भिक्षु का 219वां चरमोत्सव मनाया, देश भर से पहुंचे समाजजन

राजसमन्द। भीम. तेरापंथ धर्म संघ के आचार्य श्री भिक्षु का 219वां चरमोत्सव सिरियारी पाली स्थित भिक्षु समाधि स्थल संस्थान में मुनि मणिलाल, मुनि गिरीश, मुनि विनीत, मुनि कुशलकुमार के सानिध्य में मनाया गया। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने ओम भिक्षु जय भिक्षु का जाप िकया। भाद्रपद शुक्ला त्रयोदशी के अवसर पर देशभर से श्रद्धालु सिरियारी पहुंचे। जहां श्रद्धालुओं ने समाधि के दर्शन कर जाप किया।

इस मौके पर कार्यवाहक ट्रस्टी हनुमान लुंकड़, अनिल चंडालिया, प्यारेलाल पितलिया, केवलचंद मांडोत, राणावास तेरापंथ संस्थान अध्यक्ष संपत राज भंडारी सहित सिरियारी संस्थान के सदस्य, भीम तेयुप अध्यक्ष महेंद्र कोठारी मौजूद थे। वहीं, श्री भिक्षु समाधि स्थल पर डिजिटल धम्म जागरण किया गया। जिसका लाइव प्रसारण किया गया।

जागरण की शुरुआत नाहर सिस्टर ने भिक्षु अष्टकम से की। संघ गायिका सोनल पीपाड़ा ने भिक्षु भिक्षु भिक्षु म्हारी आत्मा पुकारे.., भज मन भिक्षु श्याम की जोरदार प्रस्तुति दी। ऋषि दुग्गड ने दुनिया में पंथ अनेको है इस तेरापंथ का क्या कहना की प्रस्तुति दी। इसके साथ ही नीलेश बाफना, अपेक्षा पामेचा, कमल सेठिया, मीनाक्षी भूतेडिया, आकांक्षा नाहर, चुनौती नाहर, अभिलाषा बांठिया, हिरेन चोरडिया ने भजनों की प्रस्तुतियां दी।

यह भी पढ़ें- एक दिन में 15 जिलों से आएंगे 22 हजार अभ्यर्थी