कोरोना : राज्य में लगातार बढ़ रहे मामले, रामगंज पहुंची केंद्रीय टीम

रामगंज पहुंची केंद्रीय पांच सदस्यी टीम, ramganj
रामगंज पहुंची केंद्रीय पांच सदस्यी टीम, ramganj

रामगंज बाजार पहुंची केंद्र सरकार से 5 सदस्य की मेडिकल टीम, रामगंज के अलावा टीम ने आसपास का भी दौरा किया, कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा

  • सबसे ज्यादा जयपुर में नए 72 लोग संक्रमित मिले और अजमेर में 35
  • प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 1735 पहुंचा
  • अब तक 25 की मौत

जलतेदीप कासं, जयपुर
राजस्थान में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की सं या में इजाफा हो रहा है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 159 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए है इसके साथ ही एसएसमएस
अस्पताल में एक 64 वर्षीय बुजुर्ग ने दम भी तोड़ा है। नए सामने आए मामलों में अकेले जयपुर में 72 पॉजिटिव चिन्हित किए गए है।

यह भी पढ़ें- रामंगज एवं परकोटा क्षेत्र के 30 क्लस्टर्स में सैम्पलिंग

इसके अलावा अजमेर में 35, भीलवाड़ा में 5, दौसा में 7, हनुमानगढ़ में 5, जैसलमेर में 2, झुंझुनूं में 1, जोधपुर में 16,कोटा में 2, नागौर में 10, सवाई माधोपुर में 2, टोंक में 2 मरीज सामने आए है। ऐसे में अब राजस्थान में पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ 1735 पहुंच गया

रामगंज बाजार पहुंची केंद्र सरकार से 5 सदस्य की मेडिकल टीम

रामगंज में केंद्र की 5 सदस्य टीम
मंगलवार को केंद्र सरकार से 5 सदस्य की मेडिकल टीम रामगंज बाजार पहुंची। जहां इस टीम में कई इलाकों का दौरा किया। इसके साथ टीम ने सुभाष चौक, चार दरवाजा, माणक चौक इलाके में भी हालात का जाजया लिया। इस दौरान मेडिकल टीम के साथ पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव, जिला कले टर जोगाराम और चिकित्सा विभाग के अधिकारी समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान पूरे क्षेत्र में अलर्ट रहा। एपिसेंर रामगंज में जाने से पहले केंद्र सरकार द्वारा भेजी गई इस मेडिकल टीम की वार्ता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मु यमंत्री अशोक गहलोत, चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा और प्रदेश के चिकित्सा विभाग के बड़े अधिकारियों के साथ भी हुई। जिसमें गहलोत ने रैपिड किट में आ रही खामियों के अलावा अन्य कई विषयों पर भी बात रखी

रामगंज के अलावा टीम ने आसपास का भी दौरा किया

जयपुर में संक्रमितों का आंकड़ा 659
राज्य के 33 जिलों में 26 जिलों में संक्रमण पहुंच चुका है। सबसे ज्यादा जयपुर में 659 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा जोधपुर में 323 (इसमें 47 ईरान से आए), भरतपुर में 102, कोटा में 108, टोंक में 98, बांसवाड़ा में 61, नागौर में 71, जैसलमेर में 48 (इसमें 14 ईरान से आए), झुंझुनूं में 40, बीकानेर में 37, भीलवाड़ा में 33 मरीज मिले हैं. इसके साथ ही अजमेर में 59, झालावाड़ में 20, चूरू में 14, दौसा में 20, हनुमानगढ़ में 8, अलवर में 7, सवाईमाधोपुर में 7, डूंगरपुर में 5, उदयपुर में 4, करौली में 3, प्रतापगढ़, सीकर और पाली में 2-2, जबकि बाड़मेर और धौलपुर में 1-1 कोरोना मरीज मिल चुके हैं।