
राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2021 का चौथा मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। मैच पंजाब की टीम नई जर्सी में मैदान पर उतरी।
उसके बाद से ही टीम की नई जर्सी चर्चा में बनी हुई है। इस पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने जाब के कप्तान केएल राहुल और क्रिस गेल को ट्रोल किया। उन्होंने लिखा कि आरसीबी में आपका स्वागत है।
दरअसल, पंजाब की नई जर्सी बेंगलुरु की पुरानी जर्सी से काफी मिलती-जुलती है। इस वजह से चहल ने राहुल और गेल का वीडियो शेयर करते हुए यह बात कही। राहुल और गेल दोनों ही पहले आरसीबी का हिस्सा रह चुके हैं।
यह भी पढ़ें-आज मुंबई और कोलकाता के बीच होगी भिड़ंत