जयपुर मेट्रो: बड़ी चौपड़ से चांदपोल 6 रुपए तो मानसरोवर तक का सफर 22 रुपए में होगा तय

जयपुर मेट्रो,jaipur metro
जयपुर मेट्रो,jaipur metro

जयपुर । जयपुर मेट्रो को कमिश्नर फॉर रेलवे सेटी (मेट्रो) ने परकोटे में चलाने मंजूरी दे दी है। लेकिन मेट्रो प्रशासन को अब सरकार की हरी झंडी मिलने का इंतजार है। बड़ी चौपड़ से मानसरोवर के बीच 12 किलोमीटर की दूरी को तय करने के लिए मेट्रो प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।

पहले सरकार उद्घाटन को लेकर मंजूरी नहीं दे रही थी। अब कोरोना और फिर प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के चलते इसे मंजूरी नहीं मिल पा रही है। मेट्रो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ट्रेन संचालन से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

जयपुर मेट्रो प्रशासन पूरी तरह से तैयार, सरकार की हरी झंडी मिलने का इंतजार

फिलहाल, राज्य सरकार से इसे चलाने के निर्देश नहीं मिले हैं। ऐसे में सैकंड फेज की मेट्रो के कार्य में भी फिलहाल कोई प्रगति नहीं हो पा रही है। गौरतलब है कि मेट्रो प्रशासन द्वारा सीआरएस निरीक्षण के दौरान मिले सुझाव और तकनीकी बदलाव को भी पूरा कर लिया गया है। बड़ी चौपड़ से चांदपोल का सफर छह रुपए में तय होगा : मेट्रो प्रशासन द्वारा न्यूनतम किराया छह रुपए रखा गया है।

शुरुआत के तीन स्टेशनों का किराया छह रुपए होगा। उसके बाद बाद 12, 18 और फिर अधिकतम किराया 22 रुपए होगा। इस हिसाब से बड़ी चौपड़ से चांदपोल तक का किराया छह रुपए और मानसरोवर तक का किराया 22 रुपए होगा। बडी चौपड़ से मानसरोवर का सफर 25 मिनट में पूरा किया जा सकेगा।

मेट्रो को दो तकनीक से संचालित किया जाएगा। पहली ऑटोमेटिक ट्रेन प्रोटे शन (एटीपी) और दूसरी ऑटोमेटिक ट्रेन ऑपरेशन (एटीओ) तकनीक है। बडी चौपड़ से चांदपोल तक मेट्रो को एटीपी तकनीक से संचालित किया जाएगा जिसमें मेट्रो का ऑपरेशन मैनुअल किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- जयपुर मेट्रो की हाईटेंशन लाइन का टॉवर ट्रोले पर गिरा, मेन पॉवर सप्लाई ठप हुई

वहीं चांदपोल से मानसरोवर तक संचालन एटीओ तकनीक से होगा। यानी इस बीच में मेट्रो पूरी तरह से ऑटोमैटिकली ऑपरेट होगी। बड़ी चौपड़ से मानसरोवर के बीच मेट्रो की औसतन स्पीड 60-65 रहेगी जो कुछ से शन में बढक़र 80 तक पहुंच जाएगी। ट्रायल में 98 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी मेट्रो :ऐसे में मेट्रो बड़ी चौपड़ से मानसरोवर के बीच की दूरी को करीब 25 मिनट में पूरा कर ल्रेगी।

हालांकि ट्रायल के दौरान मेट्रो को सफलतापूर्वक 98 किमी प्रतिघंटे की रतार से दौड़ाया गया था। ट्रेन का प्रत्येक स्टेशन पर 30 सैकंड का ठहराव होगा जिसे विशेष परिस्थिति में 15 से 20 सैकंड तक बढ़ाया जा सकता है।