केरोना से बचाव हेतु व्यवहार में बदलाव ही महत्वपूर्ण- जमीर अनवर

लोक कलाकार प्रशिक्षण का दुसरा दिन

बाडमेर। सोसायटी टू अपलिफ्ट रूरल इकॉनोमी श्योर एवं युनिसेफ भारत के सहयोग स्थानीय युवक कल्याण कोष समिति परिसर में चल रहे कोरोना जागरूकता प्रशिक्षण के दुसरे दिन युनिसेफ के प्रतिनिधि जमीर अनवर ने बताया कि कोरोना से बचाव हेतु व्यवहार में बदलाव ही महत्वपूर्ण है। समुदाय के व्यवहार परिवर्तन हेतु स्थानीय भाषा में स्थानीय लोकप्रिय गीतों की धुनो पर कोरोना बचाव हेतु गीतों की महत्ती आवश्यकता है।

अनवर ने बताया कि समुदाय में सही जानकारी नही जाने एवं मिथ्या जानकारी पहुचने से हम कोरोना के विरुद्ध कारगर लडाई नही लड़ सकते, इसलिये सही जानकारी समुदाय तक पहुचे इसके लिये स्थानीय कलाकार कोरोना पर स्थानीय शिक्षाविदों द्वारा रचित गीतों को गहनता से सीखें और समुदाय में जाकर अपनी प्रस्तूती दे जिसे सुनकर समुदाय इन गीतों को अपने जेहन में बिठा ले।

संस्था संयुक्त सचिव लता कच्छावाह ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड टीकाकरण जनजागरूकता अभियान संस्था द्वारा युनिसेफ के सहयोग से बाडमेर, जैसलमेर, सिरोही एवं डूगरपूर के 10 ब्लॉकों में चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोरोना टीकाकरण जागरूकता हेतु स्थानीय बोली एवं लौक शैली में स्थानीय कलाकारों द्वारा गीतों के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार के उद्देश्य से प्रथम चरण में 30 लोक कलाकारो को सन्दर्भ व्यक्ति प्रशिक्षण दिया जा रहा है दुसरे चरण में 90 कलाकारों को प्रशिक्षण दिया जा कर जागरूकता रथों के माध्यम से 14 अक्टुबर से कार्यक्रम प्रारम्भ किया जायेगा।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में कलाकारों को सम्बोधन करते हुए वरिष्ठ शिक्षाविद एवं सन्दर्भ व्यक्ति डॉ. बंशीधर तातेड ने कलाकारों को गीतों के बोल एवं उनकी बारीकियों के बारे में बताते हुए कहा कि कलाकार तनमयन्ता और पुरी लगन के साथ अगर गीत की प्रस्तूती देता है तो दर्शक उसे नही भूलता जो कोरोना से बचाव में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।

कार्यक्रम के दौरान मास्टर ट्रेनर के रूप में सेवाएँ देते हुए पदमश्री अनवर खान बईया, फकीरा खान और गफ्फूर खान ने प्रशिक्षण में भाग ले रहे कलाकारों को कोरोना जागरूकता के लिए तैयार किए गए गीतों की बारीकियों से रूबरू कराया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में रोजे, खोम्या जलार, खेता खान, जीणा, पपाखां, मुस्ताक खां, जीमल खां, बसंन्त खां, जमाल खां, केलू खां भाडली, जाकब खां, सतार खां सहित 30 कलाकार प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।

कार्यक्रम मेे संस्था कोषाध्यक्ष नरेन्द्र तनसुखानी, सत्यनारायण , जरीना सियोल, येदी खान, ओसमान, सुनील राखेचा, कानाराम प्रजापत, हनुमान चौधरी, विरधसिह का सक्रिय सहयोग रहा। उक्त प्रशिक्षण का समापन 11 अक्टुबर 2021 को होगा।

यह भी पढ़े-पुस्तकों से बातें करने लगे हैं गांव के लोग, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में आकर्षण जगा रही है मोबाईल लाइब्रेरी

Advertisement