
जयपुर। राजस्थान के कई हिस्सों में रविवार रात से शुरू हुई बारिश और तेज हवा का दौर सोमवार को भी जारी रहा। कई इलाकों में ओले गिरने और तेज आंधी के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। पाली, बूंदी, जालोर, जोधपुर, बाड़मेर सहित कई जिलों में पेड़ गिरने, टेंट उड़ने और बिजली आपूर्ति बाधित होने जैसी घटनाएं सामने आईं।

पाली जिले के रायपुर के दीपावास क्षेत्र में सोमवार सुबह तेज हवा के कारण एक बड़ा हादसा हुआ। दिल्ली से अहमदाबाद जा रही मालगाड़ी के तीन कंटेनर गिरकर हाईटेंशन बिजली के खंभे से टकरा गए। टक्कर से खंभा टूट गया और बिजली की लाइनें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। सूचना मिलने पर रेलवे और बिजली विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और एहतियातन बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई।
बूंदी जिले में एक निर्माण कार्य के दौरान जेसीबी मशीन पर अचानक ट्रांसफार्मर गिर गया। हालांकि, किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन इससे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित हाे गई।
पाली जिले के सादड़ी क्षेत्र में सोमवार सुबह अरावली की पहाड़ियों में स्थित एक मंदिर से झरना बहने लगा। राजधानी जयपुर में सुबह धूप खिली लेकिन नाै बजे बाद माैसम अचानक बदल गया। आसमान में बादल छा गए और तेज हवाएं चलने लगीं।