
महेश जोशी और महेंद्र चौधरी को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी
जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस के राजनीतिक संकट के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मुख्य सचेतक महेश जोशी और उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी को भी प्रभारी मंत्री के तौर पर जिलों की जिम्मेदारी दी गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में जिलों के प्रभारी मंत्रियों को बदल दिया है। रमेश मीणा और विश्वेंद्र सिंह की बर्खास्तगी के बाद खाली जिलों को जहां नए प्रभारी मंत्री मिले हैं वहीं, अन्य मंत्रियों के जिलों में भी बदलाव किया गया है।
किसको मिली कहां की जिम्मेदारी
मंत्री दास कल्ला को श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ जिले का प्रभारी बनाया गया है। जयपुर प्रभार शांति कुमार धारीवाल के पास ही रहेगा। प्रसादी लाल को बूंदी सवाई माधोपुर, लालचंद कटारिया को अजमेर कोटा, रघु शर्मा को भीलवाड़ा टोंक, प्रमोद भाया को जालौर सिरोही और हरीश चौधरी को नागौर जिले के प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, उदयलाल आंजना को राजसमंद जिले की जिम्मेदारी दी गई है। प्रताप सिंह खाचरियावास को उदयपुर, शाले मोहम्मद को पाली, गोविंद सिंह डोटासरा को बीकानेर, ममता भूपेश को अलवर, अर्जुन सिंह बामणिया को चित्तौडग़ढ़ प्रतापगढ़ भंवर सिंह भाटी को चूरू सुखराम बिश्नोई को बाड़मेर जैसलमेर अशोक चांदना को करौली, दोसा टीकाराम जूली को झालावाड़ बांरा भजन लाल जाटव को धौलपुर राजेंद्र सिंह यादव को डूंगरपुर बांसवाड़ा सुभाष गर्ग को झुंझुनू सीकर का प्रभार दिया गया है। महेश जोशी को भरतपुर और महेंद्र चौधरी को जोधपुर जिले के प्रभारी मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है।