
इंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा। सीजन में 3-3 मैच खेलने के बाद दोनों टीमों की स्थिति बिल्कुल ही अलग है। सीएसके की टीम जहां जीत की हैट्रिक जमाने की दावेदार है तो केकेआर के ऊपर हार की हैट्रिक का खतरा है।
सीएसके की टीम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सीजन का चौथा मैच खेलेगी। वहीं ्य्यक्र की टीम चेन्नई की धीमी पिचों पर तीन मैच खेलकर आ रही है। सीएसके ने साबित किया है कि उसके पास स्पिन और स्विंग दोनों कंडीशंस के लिए उम्दा खिलाड़ी हैं। केकेआर ने चेन्नई में काफी स्ट्रगल किया था, लेकिन वानखेड़े की अच्छी बैटिंग पिच पर टीम की किस्मत बेहतर हो सकती है।

केकेआर की टीम में मिडिल ऑर्डर में दिनेश कार्तिक, ओएन मोर्गन और आंद्रे रसेल जैसे बिग हिटिंग बैट्समैन हैं। चेन्नई की धीमी पिच पर इन्हें संघर्ष करना पड़ रहा था। मुंबई में इनके स्ट्राइक रेट में तेजी आ सकती है।
साथ ही अगर पिच से स्विंग और सीम गेंदबाजी को मदद मिली तो कोलकाता के पास प्रसिद्ध कृष्णा और पैट कमिंस के रूप में अच्छे फास्ट बॉलर्स भी हैं। कंडीशंस को देखते हुए ्य्यक्र की ओर से हरभजन सिंह की जगह शिवम मावी को मौका मिल सकता है।
यह भी पढ़ें-आईपीएल में आज पहले मैच में पंजाब और हैदराबाद होगी आमने-सामने